featured देश

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, ‘गरीब विरोधी छवि’ बदलने पर चर्चा

Amit Shah 04 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, 'गरीब विरोधी छवि' बदलने पर चर्चा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को यहां महाराष्ट्र सदन में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में सरकार की गरीब विरोधी बनती छवि को दूर करने पर चर्चा होगी। साथ ही संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल की कोशिशों पर भी जोर रहेगा।

Amit Shah 04

जिन राज्यों में भाजपा सत्ताधारी गठबंधन में घटक दल है और उपमुख्यमंत्री पार्टी से हैं, वहां से उपमुख्यमंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे। जिन राज्यों में पार्टी सत्ता में नहीं, बल्कि विपक्ष में है, वहां से विपक्ष के नेता बैठक में शामिल होंगे। बैठक का आयोजन पार्टी के सुशासन प्रकोष्ठ ने किया है। बैठक में सभी मुख्यमंत्री, राज्यों से जुड़े विषयों पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे।

सूत्रों ने कहा कि दिनभर चलने वाली बैठक का समापन प्रधानमंत्री के भाषण के साथ होगा।

Related posts

Jammu Kashmir News: राज्य जांच एजेंसी ने 8 आतंकवादी किए गिरफ्तार, दशकों से थे फरार

Rahul

जानिए क्यों काली पट्टी बांधकर तीसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरी टीम इंडिया ?

mahesh yadav

यूपी के हरदोई में जर्मनी से लौटे युवक को आईसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती

Shubham Gupta