खेल

ब्राजील पोल वॉल्टर डा सिल्वा को मिली 1 किलो सोने की ईंट

brazil 1 ब्राजील पोल वॉल्टर डा सिल्वा को मिली 1 किलो सोने की ईंट

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के लिए ओलम्पक में पोल वॉल्ट का खिताब जीतने वाले ब्राज डा सिल्वा को पुरस्कार के तौर पर एक किलो सोने की ईंट मिली है। सिल्वा ने मौजूदा चैम्पियन फ्रांस के रेनाड लावीलीन को हराते हुए पोल वॉल्ट का खिताब जीता था। सिल्वा ने 6.03 मीटर के साथ नया ओलम्पिक रिकार्ड बनाया था।

brazil

 

सिल्वा ने कहा कि उन्होंने पोल वाल्ट की कला ब्राजील के पूर्व विश्व चैम्पियन फेबियाना मुरेर से सीखी है। इस बीच, मुरेर ने रियो ओलम्पिक में खराब प्रदर्शन के बाद गुरुवार को संन्यास की घोषणा की। वह पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।

Related posts

बर्थडे स्पेशल: धोनी का टेलेंट देखकर बीसीसीआई को तोड़ना पड़ा था ये नियम

Rani Naqvi

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 1983 विश्व कप टीम का थे हिस्सा

pratiyush chaubey

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भारत के ‘युवराज’ ने कहा अलविदा, पुरानी यादों को भी किया साझा

bharatkhabar