खेल दुनिया राज्य

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भारत के ‘युवराज’ ने कहा अलविदा, पुरानी यादों को भी किया साझा

yuvraj singh अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भारत के ‘युवराज’ ने कहा अलविदा, पुरानी यादों को भी किया साझा

नई दिल्ली। क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दिलचस्प बात ये रही कि विश्व कप 2019 में रविवार रात विराट सेना ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और एक दिन बाद युवी ने संन्यास ले लिया, जिनके बल्ले से 2011 क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत निकली थी।
साल 2000 में युवराज सिंह की पहली झलक तब दिखी जब भारत ने श्रीलंका में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप को पहली बार जीता। मोहम्मद कैफ की अगुवाई वाली उस टीम में एक युवा युवी भी थे। युवराज उस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज बने और देखते-देखते वो सभी चयनकर्ताओं की नजरों में आ गए। बस अब कुछ साल का इंतजार और था।
युवराज सिंह ने रविवार को ही मीडिया तक संदेश पहुंचा दिया था कि वो सोमवार को हमसे मुखातिब होना चाहते हैं। इशारा साफ था कि कुछ बड़ा ऐलान होने वाला है और मकसद भी जाहिर हो चुका था। युवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और अब वो कभी भी भारत की तरफ से मैदान पर दहाड़ देते नहीं दिखाई देंगे। एक युग का अंत हुआ।
केन्या से शुरुआत के बाद शानदार रहा कैरिअर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज सिंह की एंट्री साल 2000 में हुई। अक्टूबर 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम केन्या में खेलने पहुंची जिसका हिस्सा युवी भी थे। सचिन, द्रविड़, गांगुली और कांबली जैसे खिलाड़ियों से सजी उस टीम में युवराज भी शामिल थे। भारत 8 विकेट से जीता लेकिन युवराज की बल्लेबाजी का नंबर ही नहीं आया। खैर, 7 अक्टूबर को वो दूसरा मैच खेलने उतरे और यहां बल्ला मिलते ही गरज पड़े और अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 84 रनों की पारी खेल डाली।
ये हैं कुछ खास आंकड़े
पहला वनडे मैच- 3 अक्टूबर 2000 (केन्या)
पहला टेस्ट मैच- अक्टूबर 2003 (न्यूजीलैंड)
पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच- सितंबर 2007 (दक्षिण अफ्रीका)
वनडे क्रिकेट- 304 मैच, 8701 रन, 14 शतक, 52 अर्धशतक, बेस्ट पारी 150 रन
टेस्ट क्रिकेट- 40 मैच, 1900 रन, 3 शतक, 11 अर्धशतक, बेस्ट पारी 169 रन
टी20 क्रिकेट- 58 मैच, 1177 रन, 8 अर्धशतक, बेस्ट पारी नाबाद 77 रन
टी20 विश्व कप 2007 – मैन ऑफ द टूर्नामेंट
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 – मैन ऑफ द टूर्नामेंट

Related posts

कल अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को बाइडेन के साथ होगी पहली मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Saurabh

चीन और अमेरिका के बीच समझौता, चीन ने सारी शर्ते मानी, दुनिया पर होगा ऐसा असर

Rani Naqvi

टॉस से नहीं पड़ता टेस्ट सीरीज के नीतीजों पर असर: लीमैन

shipra saxena