देश बिज़नेस

जानिए: क्यों 168 घंटे फोन से दूर रहकर मौन रहेंगे 300 कारोबारी और डॉक्टर

acharya shiv muni

इंदौर। रेसकोर्स रोड स्थित खेल प्रशाल में आयोजित गंभीर ध्यान साधना शुविर में 10 राज्य के 300 लोगों ने मोबाइल फोन, लेपटॉप और जीतने भी इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने मौन धारण कर लिया है। इतना ही नहीं जरूरी बात करने के लिए यो लोग पर्ची के सहारे से बात कर रहे हैं। इन लोगों को ये ध्यान का पाठ इन्हें ध्यान का पाठ ध्यान साधना पर शोध करने वाले श्रमण संघ के प्रमुख 76 वर्षीय आचार्य डॉ. शिवमुनि सीखा रहे हैं। शिविर में प्रदेश सहित पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मप्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश साधक भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति के जैनेश्वर जैन ने बताया कि इलेक्ट्रानिंक उपकरण मोबाइल, लैपटाप, टेबलेट आदि का सात दिन तक त्याग कर चुके हैं। सभी सात दिन यानि 168 घंटे मौन रहकर ध्यान की बारीकियां सिख रहे हैं।

acharya shiv muni
acharya shiv muni

बता दें कि महावीर स्वामी के ध्यान के सूत्र लोगों को देकर प्रसन्नता का अनुभव होता है। मानव जीवन बहुत प्रयासों से मिलता है। इसका इस्तमाल रक्तदान करना, बीमारों की मदद करना, गोसेवा करना, पशु पक्षियों के लिए कार्य करने में होना चाहिए। ये कार्य छोटे होकर भी बड़े पुण्य देने वाले हैं। सात दिनों में साधकों को आध्यात्म संबंधी प्रश्न करने की छूट है, यानि इन प्रश्नों को बोलने के अलावा शेष वक्त मौन व्रत का पालन करना होता है। अन्य जरूरी कार्य कागज या पर्ची पर लिखकर कराए जा रहे हैं।

Related posts

Viral: छोटे देश के बड़े दिलवाले लोग, कोरोना काल में भारत इस अंदाज में भेजी मदद

Shailendra Singh

सुरक्षा फीचर सही न होने पर पतंजलि ने रद्द की मैसेजिंग ऐप किंभो की लॉचिंग

mahesh yadav

अलगाववादियों पर नरम रुख अपना रहीं हैं महबूबा- पुलिस

Pradeep sharma