Uncategorized

अंबाला में चिकित्सा शिविर का आयोजन, 675 मरीजों की जांच

ambala अंबाला में चिकित्सा शिविर का आयोजन, 675 मरीजों की जांच

अंबाला। भारत विकास परिषद ने अंबाला के पीके आर जैनगर्ल्स सीनियर सेकेन्डरी विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक असीम गोयल के साथ प्रमुख अतिथि टीसी कंसल भी उपस्थित थे। इस आयोजन की शुरूआत भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर फूल- माला और दीप प्रज्ज्वलित करने से हुई। इसके उपरान्त छात्रों के द्वारा वंदे मातरम गाया गया।

ambala

 

कैंप संयोजक मुकेश उब्बट ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से 675 लोगों का इलाज किया गया। मरीजों के इलाज के लिए यहाँ विश्व प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम मौजूद थी। इस स्वास्थय शिविर में हृदय, हड्डियों, आंख, सर्जरी और स्त्रियों से जुड़े मरीजों का उपचार किया गया।

ये स्वास्थ्य शिविर में गुड़गांव के मेदांता दि मेडिसिटी के वरिष्ठ डॅाक्टरों की टीम, एमएम मेडिकल कॉलेज मुलाना डॅाक्टरों की टीम, डॅाक्टर सन्नी सिंह आहलुवालिया की देख-रेख में हुआ।

Related posts

भाजपा का राहुल को जवाब : पीएम मोदी की तारीफ से हताश है राहुल

shipra saxena

कोरोना वायरस को लेकर रोज नई रिसर्च, इस  ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा

Rani Naqvi

राज्‍यवर्धन राठौर ने एंकर जसदेव सिंह के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया

mahesh yadav