featured देश यूपी राज्य

यूपी: बिजनौर में हुआ दर्दनाक हादसा,केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत

यूपी: बिजनौर में हुआ दर्दनाक हादसा,केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत

नई दिल्ली: यूपी के बिजनौर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

 

bijnor boiler blast यूपी: बिजनौर में हुआ दर्दनाक हादसा,केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 6 मजदूरों की मौत

ये भी पढें:

उत्तराखंडः इन्वेस्टर्स समिट के लिए फुलप्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं-त्रिवेन्द्र सिंह रावत
उत्तराखंडः रिटायर्ड डाक्टर दम्पत्ति के लिए वरदान साबित हुआ सीएम एप 3 साल से अटके वेतन,पेंशन का हुआ भुगतान

 

बिजनौर नगीना मार्ग स्थित मोहित पेपर मिल एवं केमिकल प्लांट में विस्फोट हो गया। जानकारी के मुताबिक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घायल मजदूरों में दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। एक मजदूर लापता बताया जा रहा है।

 

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं मजदूरों के परिजनो में कोहराम मच गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

मोहित प्रट्रो केमिकल फैक्ट्री में बुधवार सुबह तकरीबन 11 मजदूर टैंक बायो गैस प्लांट के टैंक की वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे। टैंक में मिथेन गैस भरी थी। इसी दौरान गैस ने आग पकड़ ली और टैंक जोरदार धमाके के साथ फट गया।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःसीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की
उत्तराखंडःराज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

 

By: Ritu Raj

 

Related posts

इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव नहीं जाएंगे

rituraj

नई सिविल एविएशन पॉलिसी को मंजूरी, जानिए क्या मिला तोहफा

bharatkhabar

राजमार्ग मंत्रालय ने किए बाइक चालकों के लिए बनाए ये नए कानून

Rani Naqvi