उत्तराखंड

बद्रीनाथ पहुंचा मंदिर समिति का 55 सदस्यीय दल

badrinath बद्रीनाथ पहुंचा मंदिर समिति का 55 सदस्यीय दल

गोपेश्वर। बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का 55 सदस्यीय दल बद्रीनाथ पहुंचा। कपाट खुलने से पहले मंदिर व से संबंधित तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए यह दल पहुंचा है। दल का नेतृत्व बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह कर रहे हैं।

badrinath बद्रीनाथ पहुंचा मंदिर समिति का 55 सदस्यीय दल

बद्रीनाथ के कपाट छह मई को खुलने हैं। कपाट खुलने से पहले मंदिर से संबंधित व्यवस्था को ठीक-ठाक करने के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ मजदूर भी पहुंचे है जो रंगरोगन तथा आवश्यक संसाधनों को पूरा करेंगे। शीतकाल में कपाट बंद थे अतरू बर्फ से हुए नुकसान का भी जायजा लेकर व उससे हुई टूट फूट को ठीक किया जाएगा।

मंदिर समिति का यह दल मंगलवार को बद्रीनाथ गया मगर मंगलवार रात्रि और बुधवार को बद्रीनाथ में हिमपात हो गया जिससे वहां गये कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मगर फिर भी कार्य चल रहा है। बीकेटीसी के सीओ ने बताया कि इस बार बर्फ से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। परंतु फिर भी आवश्यक तैयारियों के लिए कर्मचारी और अधिकारी तथा मजदूर बद्रीनाथ पहुंचकर कार्य करने में लग गये हैं।

Related posts

बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो लोगों समेत गंगा में समाई कार

Aman Sharma

चार धाम यात्रा में वर्ष 2013 के बाद 2017 में रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

Breaking News

उत्तराखंड में होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Neetu Rajbhar