featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए सूरत जाएंगे बीजेपी के 500 कार्यकर्ता

bjp

अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियों में वोटरों को लुभाने के लिए हलचल मच गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोटरों से लुभाने में लगे हैं। इसी बीच खबर आ रही है की बीजेपी मुस्लिम वोट पाने के लिए मुसलमानों को लुभाने में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुलाबिक मुंबई से बीजेपी के करीब 500 मुस्लिम कार्यकर्ता सूरत जोने के लिए तैयार है। जो वहां जाकर सभी मुस्लिम समाज के लोगों से बात करेंगे और उनसे बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे।

bjp
bjp

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के बांद्रा स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को इस प्रशिक्षण भी दे रही है। बीजेपी बीजेपी नेता का कहना है कि पहले चरण में 250 कार्यकर्ता 5 नवंबर को मुंबई से सूरत जाएंगे। जहां पहुच कर वो वोटरों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। उनका ये भी कहना है कि सूरत में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं। 25000-50000 मुस्लिम मतदाताओं वाला क्षेत्र हमारी प्राथमिकता में है।

वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता सभी इलाकों में जाकर मुस्लिम मतदाताओं संपर्क करेंगे और उनके मुद्दे जानकर उसके हिसाब से कैंपेन चलाएंगे। पार्टी को उम्मीद है कि वह मुस्लिम वोटरों को लुभाने में कामयाब होगी। गुजरात की 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने हैं। 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। 14 दिसंबर को दूसरे और अंतिम दौर की वोटिंग होगी। काउंटिंग 18 दिसंबर को होगी। इन चुनावो में कांग्रेस भी सूबे के अल्पसंख्यक समाज को लुभाने की कोशिश में जुटी है।

Related posts

PM Modi Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी

Rahul

राम मंदिर भूमि पूजन का एक साल पूरा, सीएम योगी ने दी बधाई

Shailendra Singh

चीनी सेना ने दी धमकी- चीन किसी भी कीमत पर करेगा संप्रभुता की रक्षा

Pradeep sharma