featured देश यूपी राज्य

राम मंदिर निर्माण : 25 नवम्बर को अयोध्या कूच करेंगे RSS के 50 हजार कार्यकर्ता

HJGH राम मंदिर निर्माण : 25 नवम्बर को अयोध्या कूच करेंगे RSS के 50 हजार कार्यकर्ता

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर मुद्दे को बीजेपी पूरी ताकत से उठा रही थी. वहीं अब संघ भी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आ गया है. स्वयं सेवक और बीजेपी के कार्यकर्ता 25 नवम्बर को अयोध्या के लिए कूच करेंगे. कानपुर से लगभग 50 हजार कार्यकर्ताओं के अयोध्या जाने की संभावना है.

राम मंदिर निर्माण : 25 नवम्बर को अयोध्या कूच करेंगे RSS के 50 हजार कार्यकर्ता
राम मंदिर निर्माण : 25 नवम्बर को अयोध्या कूच करेंगे RSS के 50 हजार कार्यकर्ता

इस बैठक में लिया गया फैसला

बीते बुधवार देर शाम एक होटल में आरएसएस, बीजेपी, वीएचपी, बजरंगदल और बीजेपी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुयी है. इस बैठक में राम मंदिर मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गयी. इसके साथ ही कार्ययोजना तैयार की गई जिसमें अयोध्या कूच करने पर फैसला हुआ. लगभग 50 स्वयं सेवक और बीजेपी के कार्यकर्ता कानपुर से जाने की तैयारी है.

कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी जिम्मेदारी 

इसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर 25 नवम्बर को अयोध्या कुच के लिए तैयार करें. प्रान्त प्रचारक संजय ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षो से श्री राम टेंट में विराजमान हैं. लेकिन अब वक्त आ गया है कि रामलला का भव्य मंदिर निर्माण हो. यही देश की जनता की मांग है, जो देश की जनता की मांग होगी उसे हम पूरा करने में पीछे नहीं हटेंगे.

25 नवम्बर से अयोध्या कूच की तैयारी

उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टियां राम मंदिर मुद्दे पर क्या विचार करती करती हैं इससे संघ को कोई फर्क नहीं पड़ता है. संघ की विचार धारा सवा सौ करोड़ देश वासियों की आस्था के साथ है. बीजेपी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि 25 नवम्बर से सभी अयोध्या कूच की तैयारी करें. कार्यकर्ताओं को इकठ्ठा करें जगह-जगह बैठक कर अपने पक्ष में माहौल तैयार करें.

25 नवम्बर को 50 हजार कार्यकर्ता कानपुर से अयोध्या पहुंचेंगे, जो रामजन्म स्थान से कुछ दूरी पर बने मैदान में इकठ्ठा होंगे. हमारे साथ बड़ी संख्या में साधू संत भी मौजूद रहेंगे. वहां पहुंचने के बाद आगे की योजना तैयार की जाएगी.

Related posts

अगर नियम नहीं माने, तो कतर दिए जाएंगे ट्विटर के पंख

Aditya Mishra

प्रसाद का दावा- मांझी-कुशवाहा आरजेडी के संपर्क में, मांझी बोले देख रहे दिन में सपने

Breaking News

शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत का सराहनीय कदम, 300 परिवार को नगर निगम में किया शामिल

pratiyush chaubey