featured यूपी

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

यूपी में बचे कोरोना के 420 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज  

लखनऊ: यूपी ने कोरोना वैक्सीन लगाने में नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ के मिशन वैक्सीनेशन में प्रदेश में छह करोड़ लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। वहीं, राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या भी दिनों-दिन घटती जा रही है।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 24 है। उन्‍होंने बताया, वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 420 रह गई है। इसमें से 304 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

कोरोना वैक्‍सीनेशन में यूपी अव्‍वल

ACS चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया, प्रदेश में अब तक कुल 16,85,785 रोगी संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग तेज गति से संचालित है। बीते 24 घंटे में 1,83,270 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 6.94 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में कोविड टीकाकरण वृहद स्तर पर संचालित है। कल 23 लाख से भी अधिक डोज लगाई गईं। अब तक वैक्सीन की कुल 06 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं, जो देश में सर्वाधिक है।

Related posts

1 महीने में पीएम का चौथा गुजरात दौरा, क्या है गणित ?

Pradeep sharma

राम जन्मभूमि के पक्षकार से मिले श्री श्री, बोले भव्य राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा

Breaking News

एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रोहित-धवन ने खेली शानदार पारी

mahesh yadav