featured देश यूपी

CM योगी ने देर रात लिए 4 बड़े फैसले, जेवर में एयरपोर्ट तो गांव भी होंगे रोशन

yogi adityanath 1 2 CM योगी ने देर रात लिए 4 बड़े फैसले, जेवर में एयरपोर्ट तो गांव भी होंगे रोशन

लखनऊ। ताबड़तोड़ फैसले लेकर कुछ ही दिनों में लगातार सुर्खियों में रहे योगी आदित्यनाथ ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहंचान बना ली जिसकी नींव उन्होंने सत्ता संभालते ही चुनावी वादों में कहे गए एंटी रोमियों विंग का गठन करना हो या फिर पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के सिर से एक लाख रुपये का बोझ उतारना क्यों ना हो।

yogi adityanath 1 2 CM योगी ने देर रात लिए 4 बड़े फैसले, जेवर में एयरपोर्ट तो गांव भी होंगे रोशन

भाजपा ने चुनावी वादों की लिस्ट तो काफी लंबी है जिसे योगी सरकार ने एक के बाद एक अमली जामा पहनाना शुरु कर दिया है और वो उसे साकार रुप देने के लिए रात-दिन लगे हुए है। गुरुवार देर रात भी योगी अपने मंत्रियों के साथ करीबन एक बजे तक प्रेजेंटेशन लेते रहे और कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई।

अब 24 घंटे जगमग होगा उत्तर प्रदेश:-

योगी सरकार ने पहला फैसला यूपी को 24 घंटे रौशन करने का लिया है। योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा है कि 14 अप्रैल से सभी मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी और तहसील सहित गांव में 18 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस पहल के मद्देनजर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल और यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा की बैठक भी होगी। इसके साथ ही साल 2018 में सभी जगह बिजली होगी जिनमें तीर्थ स्थल भी शामिल है।

समाजवादी शब्द का होगा सफाया:-

बीती सरकार की बात करें तो उन्होंने ज्यादातर योजनाओं में समाजवादी शब्द का इस्तेमाल जरुर किया था फिर चाहे समाजवादी पेंशन योजना हो, समाजवादी एंबुलेंस सेवा या फिर समाजवादी स्मार्ट फोन योजना ही क्यों ना हो। लेकन अब आपको ये सब नाम नहीं सुनाई देंगे क्योंकि योगी सरकार ने समाजवादी शब्द का सफाया करते हुए अब समाजवादी की जगह मुख्यमंत्री शब्द जोड़ दिया है।

जेवर में बनेगा एयरपोर्ट:-

कितनी सरकार आई और गई लेकिन पश्चिमी यूपी में एयरपोर्ट बनाने की हसरत उनकी सर्फ एक हसरत ही बनकर ले गई। मायावती सरकार जेवर में एयरपोर्ट बनाना चाहती थी और मंजूरी भी दी थी लेकिन अखिलेश आगरा में बनवाना चाहते थे लेकिन अब योगी सरकार जेवर में एयरपोर्ट बनवाने पर दोबारा विचार कर रही है। कहा जा रहा है कि जेवर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर ऐलान हो सकता है। जेवर नोएडा के पास है जो कि केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा का संसदीय क्षेत्र भी है और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का विधानसभा क्षेत्र है ऐसे में ये फैसला काफी अहम हो सकता है।

यूपी में आएगा गुजरात मॉडल:-

उत्तर प्रदेश में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार अब पीएम मोदी के गुजरात मॉडल को अपना सकती है। कहा जा रहा है कि इसके लिए योगी सरकार ऑनलाइन एप की शुरुआत कर सकती है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए है साथ ही बुंदेलखंड पर मेन फोकस रखने के लिए कहा गया है।

बता दें कि सत्ता में आने के बाद योगी सरकार पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है और वो 3 अप्रैल से लगातार सभी विभागों की प्रेजेंटेशन ले रहे हैं और चुनावी वादों को पूरा करने की भरपूर कोशिश में जुटे है।

Related posts

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, अब तक 70 हजार से ज्यादा हुए मरीज 

Rani Naqvi

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी किमतों पर आखिर क्या कहना है जनता है? कोई कर रहा बेलगाड़ी तो कोई साइकिल की

Rani Naqvi

करनाल में चौथे दिन भी किसानों का धरना जारी, IG और SP ने लिया हालातों का जायजा

Rani Naqvi