featured देश राज्य

2जी घोटाले में आरोपियों के बरी होने के बाद बयानबाजी का सिलसिला शुरू

2G sprectam scam

नई दिल्ली। भारत के बहुचर्तित 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और द्रमुक नेता कनिमोई दोनों को गुरूवार को इस मामले में बरी कर दिया। अदालत ने इस मामले में अन्य 15 आरोपियों और तीन कंपनियों को भी बरी कर दिया है। कोर्ट का फैसला सुनकर कनिमोई रो पड़ीं और बोलीं, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगी जो मेरे साथ खड़े रहे। वहीं ए राजा ने कहा कि मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि खराब नीयत से आरोप लगाए गए थे और ये सारे आरोप राजनीतिक प्रोपेगेंडा था। उन्होंने कहा कि यूपीए-1 के खिलाफ यह साजिश थी।

2G sprectam scam
2G sprectam scam

बात दें कि इस घोटाले की सुनवाई काफी लंबे समय के बाद हुई है। ये वहीं घोटाला है जिसको लेकर कांग्रेस हमेशा बीजेपी के निशाने पर रहती थी और अब बीजेपी के ही राज में इस घोटाले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। इस मामले को लेकर अकसर केंद्र सरकार कांग्रेस पर हमले बोलती रही है। लेकिन ये समझ पाना मुश्किल है कि बीजेपी इस फैसले को क्या रूप देगी। क्योंकि फैसले को लेकर कपिल सिब्‍बल का कहना है 2जी स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन पर हमारा ‘जीरो लॉस’ का दावा सिद्ध हो गया और ये मामला संसद में उठाएंगे। कोर्ट के फैसले के बाहर समर्थकों में उत्साह देखा गया और लोगों ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर आतिशबाजी भी की।

वहीं उन्होंने कहा कि अगर घोटाला है तो झूठ का स्‍कैम है। विपक्ष और विनोद राय के झूठ का है। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि अगर सरकार के पास पक्के सबूत हैं तो उसे यह मामला उच्च अदालत में ले जाना चाहिए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भाजपा की ‘‘ढोल की पोल खुल गयी है। उन्होंने कहा कि गुरूवार अदालत के फैसले से ‘‘देश और कांग्रेस के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश हो गया है. आखिर में सच्चाई की विजय हुई।

Related posts

ड्रग्स के धंधे में लिप्त 56 लोग गिरफ्तार

Rahul srivastava

दिशा की वायरल तस्वीरों पर बॉयफ्रेंड की मां ने कि‍या ये स्पेशल कमेंट

rituraj

अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड के पिता पलटे अपने बयान से कहा, रिश्ता खत्म कर दूंगा

mohini kushwaha