दुनिया Breaking News

तुर्की में तख्तापलट के प्रयास के दौरान 290 की मौत

Turkish democracy Festival Day तुर्की में तख्तापलट के प्रयास के दौरान 290 की मौत

अंकारा। तुर्की के विदेश मंत्री ने रविवार को जारी बयान में कहा कि असफल सैन्य तख्तापलट के दौरान 290 लोगों की मौत हो गई। बयान के मुताबिक, मृतकों में 190 नागरिक और 100 तख्तापलट साजिशकर्ता हैं।

Turkish democracy Festival Day

गौरतलब है कि शुक्रवार रात को तख्तापलट के प्रयास के दौरान 1,400 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सिन्हुआ के मुताबिक, तख्तापलट की कोशिश में संलिप्तता के लिए अब तक 6,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। बयान के मुताबिक, इस्लामिक धर्मगुरु फतुल्लाह गुलेन को इसका जिम्मेदार ठहराया गया है।

बयान के मुताबिक, “हमारी सरकार आतंकवादी गिरोह और उसके नेता फतुल्लाह गुलेन और उसके साझेदारों के वास्तविक उद्देश्यों को उजागर करने में लगी हुई है।”

(आईएएनएस)

Related posts

सिध्दार्थनगर में पुलिस ने छापा मारकर 10 लीटर कच्ची शराब को किया बरामद

Breaking News

राजपथ पर विभिन्न राज्यों की झांकियों ने दिखाई परंपरा की झलक

kumari ashu

उत्तरी कोरिया की अमेरिका को चेतावनी, उकसाने पर करेंगे परमाणु एटैक

shipra saxena