featured यूपी

बरेली में बस और ट्रक की टक्कर होने से लगी वाहनों में आग, 22 लोग जिंदा जले

bas बरेली में बस और ट्रक की टक्कर होने से लगी वाहनों में आग, 22 लोग जिंदा जले

बरेली। बरेली में आधी रात को बस और ट्रक के बीच भिड़त होने से करीब 22 लोगों जिंदा जल गए। या हादसा बड़ा बाईपास के इवर्टिस यूनिवर्सिटी मोड़ पर हुआ है जहां दिल्ली से गोडा जा रही रोडवेज की बस की लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर लगने से दोनो वाहनों में धमाका हुआ और आग लग गई। बस में आग लगने से उसमें सवार यात्री जिंदा जलने की आशंका है। हादसे के बाद चीख पुकार से वहां मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।

bas बरेली में बस और ट्रक की टक्कर होने से लगी वाहनों में आग, 22 लोग जिंदा जले

बता दें कि बीते रविवार को करीब 2 बजे एक बस दिल्ली से वापस लौट रही थी। बस चालक बस को रांग साइड पर चलाने लगा। तभी दूसरी तरफ से एक ट्रक लखनऊ से तेज रफतार में आकर बस से भिड़ गया और देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे पहले कि यात्रियों को बस से बाहर निकाला जाता पूरी बस आग की लपटों से घिर चुकी थी। खबर है कि हादसे में 20 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए हैं।

मरने वालों की आकड़ा बढ़ भी सकता है। फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जो लोग बस के अंदर फंसे हुए थे वो उन्हें बाहर निकालाना चाहते थे। लेकिन वो लोग बस का दरवाजा खोलने में नाकाम रहे और सभी मासूम बस के अंदर ही जिंदा जल गए। देर रात तक शवो को बस से नही निकला जा सका था। आईजी एस के भगत, और एसएसपी जोगेद्र कुमार घटनास्थल पर मौजूद थे।

Related posts

रणवीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव, इंस्टाग्राम में मां नीतु कपूर ने दी जानकारी

Sachin Mishra

LPG Price Hike: आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट फिर बढ़े, जानिए कितने बढ़े दाम

Rahul

राधे मां पर केस दायर करने की तैयारी, संबंध बनाने के लिए उकसाने का आरोप

Pradeep sharma