Breaking News featured देश

डेरा के आश्रम से 18 लड़कियां सुरक्षित बाहर लाई गई, सच जानने के लिए भेजा मेडिकल के लिए

ram rahim 3 डेरा के आश्रम से 18 लड़कियां सुरक्षित बाहर लाई गई, सच जानने के लिए भेजा मेडिकल के लिए

नई दिल्ली। 15 पहले डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में साध्वियों के साथ यौन शोषण करने और बलात्कार के मामले में डेरा प्रमुख राम-रहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सोमवार को रोहतक जेल में बनी विशेष कोर्ट में 10-10 साल कैद और 15-15 लाख जुर्माने का सजा सुनाई है। इसके बाद से बाबा जेल में ही है। बाबा को बीते शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया था इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था । बाबा के जेल जाते ही उसके समर्थकों ने उपद्रव मचा दिया था।

ram rahim 3 डेरा के आश्रम से 18 लड़कियां सुरक्षित बाहर लाई गई, सच जानने के लिए भेजा मेडिकल के लिए

इसके बाद कोर्ट ने डेरा की संपत्तियों को सील करने और उनकी बिक्री करने पर रोक लगाते हुए इस उपद्रव में हुए नुकसान की भरपाई डेरा की संपत्ति से करने को कहा था। बढ़ते उपद्रव को देखते हुए प्रशासन ने हरियाणा में डेरा के कई स्थानों को सील कर उसमें तलाशी शुरू कर दी है। अब डेरा के आश्रम से 18 लड़कियों को बाहर निकाला जा चुका है। पूर्व में साध्वी के पत्र के आधार पर इन लड़कियों की मेडिकल जांच भी कराई गई है। बाल संरक्षण की टीम इन लड़कियों को लेने डेरा सच्चा सौदा के आश्रम पहुंची।

जिसके बाद इन लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर इनकी सामान्य मेडिकल जांच के बाद उन्हें बाल संरक्षण की निगरानी में संरक्षण संस्थानो की ओर रवाना कर दिया गया है। इन लड़कियों की माने तो उनके गुरू बाबा राम-रहीम निर्दोष हैं। जल्द ही वो उनके पास आयेंगे। डेरा प्रमुख राम-रहीम पर साल 2002 में डेरा में मौजूद साध्वी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। जिस सन्दर्भ में उसने एक पत्र भी लिखा था। जिसके बाद सीबीआई की गहन जांच और लम्बी न्याय प्रक्रिया के बाद बाबा पर आरोप साबित हुए और बाबा को जेल भेज दिया गया ।

Related posts

2 दिवसीय ‘आम महोत्सव’ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा- आम उत्पादन में प्रदेश बने नंबर वन

Ankit Tripathi

सीएम योगी के बाद अनुप्रिया पटेल से मिलेंगे गृहमंत्री अमित शाह

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री की अगुवाई की

bharatkhabar