featured देश यूपी राज्य

2 दिवसीय ‘आम महोत्सव’ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा- आम उत्पादन में प्रदेश बने नंबर वन

MANGO YOGI 2 दिवसीय 'आम महोत्सव' का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा- आम उत्पादन में प्रदेश बने नंबर वन

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार से 2 दिवसीय ‘आम महोत्सव’ का आगाज हो गया है। सीएम योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘आम महोत्सव’ का उद्घाटन किया। और दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव का समापन राज्यपाल रामनाईक करेंगे।

MANGO YOGI 2 दिवसीय 'आम महोत्सव' का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, कहा- आम उत्पादन में प्रदेश बने नंबर वन

आम उत्पादन में प्रदेश बने नंबर वन

इस उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम योगी ने कहा कि दुनिया में आम की जिस प्रजाति की मांग ज्यादा होती है। उसको विकसित करने की दिशा में उद्यान विभाग और मंडी परिषद को कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश आम उत्पादन में भी नंबर वन बने, इसके लिए प्रयास किए जाने की आवश्कता है। प्रदेश के अंदर मंडियों को सुधारने का भी कार्य किया जा रहा है।

महोत्सव में 725 किस्म के किए गए प्रदर्शित

आम महोत्सव में 725 किस्म के आमों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें से अधिकांश का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। आम से बनने वाले उत्पादों को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इससे किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

बता दें कि महोत्सव में दशहरी, रोशनआरा, चौसा, लंगड़ा, समर बाहिश्त चौसा, नीलम, सुवर्ण रेखा, बंगनपल्ली, पैरी, मलगोवा, मल्लिका, अल्फांसो, आम्रपाली, सफेदा सहित करीब 725 आम की प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस महोत्सव में प्रदेश के करीब 1500 किसानों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है।

Related posts

गुरु पूर्णिमा के साथ रहा चंद्र ग्रहण का असर

Kumkum Thakur

आज महोबा से पीएम मोदी करेंगे ‘उज्जवला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत, मिलेगीं ये सुविधाएं

Shailendra Singh

चक्रवात बुलबुल: गंभीर चक्रवाती तूफान हो रहा शांत, बांग्लादेश की ओर किया रुख

Trinath Mishra