उत्तराखंड

दून मेडिकल कॉलेज में नए सत्र के लिए 150 एमबीबीएस सीटों की मिली इजाजत

dune medical collage copy दून मेडिकल कॉलेज में नए सत्र के लिए 150 एमबीबीएस सीटों की मिली इजाजत

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने नए सत्र के दाखिलों के लिए 150 एमबीबीएस सीटों की मंजूरी दे दी है।
कॉलेज को इस संबंध में एमसीआई का पत्र भी प्राप्त हो गया है। एमसीआई से अनुमति मिलने पर कॉलेज में अब छात्रों की संख्या 450 से बढ़कर 600 हो जाएगी। एमसीआई से चौथे सत्र के लिए मान्यता मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।
विगत दिनों एमसीआई की टीम ने दून मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था। इस दौरान कॉलेज में सभी व्यवस्थाओं के साथ अस्पताल की भी जांच की थी। इस दौरान टीम को फैकल्टी की कमी समेत कुछ अन्य खामियां भी मिली थी।टीम की रिपोर्ट के आधार पर एमसीआई ने कॉलेज में चौथे सत्र के लिए 150 सीटों की अनुमति जारी की।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अब मेडिकल कॉलेज में छात्रों की संख्या 600 हो जाएगी। इस साल भी कॉलेज में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के स्कोर से दाखिले किए जाएंगे। इसके तहत 85 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे की होंगी। शेष 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटे की होंगी। -अमर उजाला

Related posts

उत्तराखंड से आई राहत की खबर, गुरुवार से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने

Rahul srivastava

दून विश्वविद्यालय में किया कई बड़ी परियोजनाओं का सीएम त्रिवेन्द्र सिंह ने लोकार्पण

piyush shukla

मुख्य सचिव ने पुनर्निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

Samar Khan