featured यूपी

UP News: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने की छापेमारी, 1200 करोड़ रुपये का मिला कालाधन

Income UP News: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने की छापेमारी, 1200 करोड़ रुपये का मिला कालाधन

UP News: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस छापेमारी में लोगों में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स विभाग की रेड में कई चमड़ा कंपनियों, मेटल कारोबारी औऱ अन्य कारोबारी चपेट में आए थे।

ये भी पढ़ें :

Almora: सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव, मतदान सम्पन्न

इस इनकम टैक्स विभाग की रेड में 1200 करोड़ रुपये के काले धन का पता चला है, जबकि 1000 करोड़ रुपये की हेरफेर खातों के जरिये की गई।

इन कंपनियों पर मारे छापेमारी
आयकर विभाग ने कहा है कि लखनऊ और उन्नाव में मोहम्मद सलीम की कंपनी रुस्तम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बरेली की अल सुमामो एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड, रहबर फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और मोहम्मद सलीम कुरैशी की मारया फ्रोजन एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापे मारे गए।

1200 करोड़ रुपये के कालाधन का लगा पता
आयकर विभाग को छापेमारी में 1200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगा है। एक हजार करोड़ कैश विभिन्न डमी बैंक एकाउंटों से निकाला गया है, जिसका हिसाब कंपनी मलिक नहीं दे पाए। कंपनी मालिकों ने 1000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी स्वीकार की है। यह आयकर विभाग उत्तर प्रदेश का नया रिकॉर्ड है।

Related posts

योग गुरू बाबा रामदेव ने बताये राम मंदिर निर्माण के दो रास्ते

mahesh yadav

लखनऊः कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का भी मुफ्त इलाज करवाए सरकार- अखिलेश

Shailendra Singh

मिर्जापुर: राम गया घाट पर यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, 18 लोग थे सवार

Aman Sharma