Breaking News featured यूपी

मिर्जापुर: राम गया घाट पर यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, 18 लोग थे सवार

WhatsApp Image 2021 01 19 at 4.55.00 PM मिर्जापुर: राम गया घाट पर यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूबी, 18 लोग थे सवार

मिर्जापुर। विंध्याचल के राम गया घाट पर मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव गंगा में डूब गई। हालांकि हादसे का शिकार हुई सभी लोगों को बचा लिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्टीमर की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।

 

दरअसल पूरा मामला विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र का है जहां राम गया घाट के आसपास रहने वाले लोग गंगा पार मटर के खेत में मजदूरी करने के लिए जाते हैं। आपको बतादें कि मंगलवार को चार नाव से सभी गंगा पार जा रहे थे जिनमें से तीन बड़ी नावों पर सवार सभी लोग गंगा के दूसरे किनारे पर पहुंच गए लेकिन छोटी नाव में सवार 18 लोगों की बीच गंगा में डूब गई।

 

विंध्याचल कोतवाली के एसआई केएन मौर्या ने बताया कि विन्ध्याचल क्षेत्र के शिवपुर रामगया घाट पर कुल 18 पुरूष, महिला एवं बालिकाएं नाव में सवार होकर मटर की फली तोड़ने के लिए चील्ह क्षेत्र में जा रही थी। इसी दौरान अचानक उनकी नाव पलट गई। नाव में सवार सभी को सकुशल बचा लिया गया है। पानी में गिरने के कारण थोड़ी बहुत ठंड लग सकती है। इसी कारण सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

उन्होंने बताया कि नाव पलटने पर उसमें सवार एक पुरुष और महिला व लड़कियां डूबने लगीं। नाव डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर मल्लाह और पुलिस भी पहुंच गई। मल्लाहों न पुलिस की मदद से सभी 18 लोगों को गंगा से बाहर निकाल लिया।

Related posts

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया गया छठ महापर्व का समापन

mahesh yadav

संजय निरुपम ने की प्रेस कॉफ्रेंस, कांग्रेस के लिए प्रचार करने से किया इंकार

Rani Naqvi

हांगकांग के एक शॉपिंग सेंटर में हुआ आत्मघाती हमला,1 की मौत और 3 घायल

rituraj