उत्तराखंड

बदरीनाथ हाईवे पर 11 बार हुए धमाके, धमाके से दहशत में लोग

Untitled 158 बदरीनाथ हाईवे पर 11 बार हुए धमाके, धमाके से दहशत में लोग

नई दिल्ली। बदरीनाथ हाईवे पर दो मिनट में करीब 11 धमाके हुए धमाके इतने तेज थे कि आस पास के इलाके के लोग काफी दहशत में आ गए ऋृषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ के समीप इंडियन के रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई ट्रक में करीब 100 सिलेंडर में एक के बाद एक धमाके के साथ ट्रक भी जलकर राख हो गया ।

Untitled 158 बदरीनाथ हाईवे पर 11 बार हुए धमाके, धमाके से दहशत में लोग

चालक परिचालक ने ट्रक से उतरने के बाद भागकर अपनी जान बचाई पुलिस ने तत्काल के साथ डुंगरीनाथ दैजीमांडा खांकरा मोटर मार्ग से यातायात डायवर्ट किया। यात्रियों व अन्य सवारियों को कोई विशेष दिक्कत नहीं हुई ऋृषिकेश बदरीनाथ रुद्रप्रयाग गैरीकुंड और कुंड ऊखीमठ गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले के संपर्क पर यातायात जारी है।

शुक्रवार की सुबह बदरीनाथ हाईवे पर एक के बाद एक 11 धमाके हुए सूचना पाकर पुलिस ने मोर्चा संभाला बदरीनाथ हाईवे पर खाकरा के पास शुक्रवार की सुबह भरे गैस सिलेंडरों से वलदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रक में लदे गैस सिलेडरों में आग लग गई और धमाकों की आवाज से पहाड़ भी थर्रा गए।

Related posts

देवभूमि में कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनावी जंग जारी

piyush shukla

होली आते ही नकली मावों के कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

Rahul srivastava

सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम की तर्ज पर अब ब्लॉकों का भी होगा कायाकल्प: त्रिवेंद्र सिंह रावत

Trinath Mishra