Breaking News featured देश

पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

ranikhet पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

जैसलमेर। रेल हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे आए दिन कहीं ना कहीं से रेल के पटरी से उतरने या फिर उसकी टक्कर की खबरें आती रहती है। ऐसी ही एक खबर राजस्थान के जैसलमेर से है। शुक्रवार देर रात जैसलमेर के पास काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए जिससे वहां पर अफरा -तफरी का माहौल बन गया हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।

ranikhet पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

150 यात्रियों को सकुशल निकाला गया:-

ये हादसा रात करीब 11 :16 पर हुआ जब ट्रेन नंबर 15014 काठगोदाम -जैसलमेर एक्सप्रेस हमीरा और जैसलमेर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस घटना के तुंरत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 150 यात्रियों को सकुशल दूसरी ट्रेन से जैसलमेर पहुंचाया।

train पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

ब्रेक लगाने के बाद भी ट्रेन 4 किलोमीटर आगे जाकर रुकी:-

इस ट्रेन के ड्राइवर दौलत राम ने बताया कि हमीरा से निकलते हुए रास्ते में उसे एक झटका लगा। मैंने सोचा कई पटरी में कोई दरार तो नहीं है और तुंरत गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी 4 किलोमीटर के बाद रुकी। बाद में पता चला कि गाड़ी का इंजन और 10 डिब्बे गाड़ी से उतर चुके है। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर ये हादसा हुआ है वहां पर 10 किलोमीटर तक कोई सड़क नहीं बनी है जो कि मेन रोड से 10 से 12 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

train1 पटरी से उतरे रानीखेत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे, ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

बता दें इससे पहले कानपुर में 28 दिसंबर में ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए और 150 लोग मारे गए थे। जिसमें आईएस और दाऊद की साजिश की बात कही जा रही है।

Related posts

NRC और NPR पर औवेसी ने कसा शाह पर तंज, कहा लोगों को गुमराह कर रहे अमित जी

Rani Naqvi

नासा का मून मिशन हुआ लॉन्च, चांद का चक्कर लगा 25 दिन बाद लौटेगा पृथ्वी पर

Rahul

किलर कोरोना वायरस से कहर से जूझ रहे अमेरिका में एक ही द‍िन में 2 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत

US Bureau