दुनिया

हिलेरी ने कहा : समर्थक विभाजित या निराश न हो

Hilary beat Trump in the final presidential debate हिलेरी ने कहा : समर्थक विभाजित या निराश न हो

वाशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति पद की पूर्व डेमोकेट्रिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि उनकी पार्टी के सदस्यों को ‘विभाजित’ या ‘निराश’ नहीं होना चाहिए। हिलेरी ने साथ ही आठ नवंबर के चुनाव में हुई हार के कारणों का विश्लेषण करने की जरूरत पर भी जोर दिया।हिलेरी ने डेमोक्रेटिक विधायकों के साथ सोमवार को फोन पर बातचीत कर उन्हें अपने चुनाव अभियान में समर्थन और सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और उनसे चुनाव की हताशा से जल्द से जल्द उबरने का आग्रह किया।

hilary-beat-trump-in-the-final-presidential-debate

हिलेरी ने कहा कि हालांकि उन्हें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले लोगों के ज्यादा वोट मिले, लेकिन चुनाव में जीत उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी को हासिल हुई। अंत में उन्होंने कहा कि देश के लिए डेमोक्रेटिक दृष्टिकोण ने सबसे ज्यादा वोट दिलाए और वह उसके लिए आभारी हैं।हिलेरी ने कहा कि चुनाव के नतीजों से, उनसे ज्यादा कोई दुखी नहीं है और मानती हैं कि इस दुख से रातोंरात नहीं उबरा जा सकता।

हालांकि उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक साथियों से आग्रह किया कि उन्हें दो चीजों ‘निराशा’ और ‘मतभेद’ से बचना होगा। हिलेरी ने अपने चुनाव अभियान के नारे को दोहराते हुए कहा, हम एकसाथ होकर मजबूत हैं।व्हाइट हाउस में मिली हार के बाद डेमोक्रेट्स कठिन दौर से गुजर रहे हैं और इस दौरान उन्हें गुरुवार को डेमोकेट्रिक नेशनल कमिटी के नए प्रमुख के चुनाव के साथ अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में सोचना होगा।

Related posts

ताइवान की सीमा में घुसे चीनी लड़ाकू विमान, अमेरिका को सख्त लहजे में चेतावनी

Trinath Mishra

इमरान खान सिर्फ पाकिस्तान के कागजों में पीएम हैं वरना उसकी औकात चपरासी से ज्यादा नहीं

Rani Naqvi

पाकिस्तान दुनियभर में करेगा भारत के खिलाफ दुस्प्रचार, चलाएगा ”हेट इंडिया कैंपेन”

Breaking News