दुनिया

कैलिफोर्निया में मतदान केंद्र के पास गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत

fire near a polling station in California one person death कैलिफोर्निया में मतदान केंद्र के पास गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत

लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया में एक मतदान स्थल के पास मंगलवार को गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। समाचार पत्र ‘द लॉस एंजेलिस टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ के कैप्टन जेफ स्क्राजिन ने कहा कि एक संदिग्ध भारी हथियारों से लैस था।

fire-near-a-polling-station-in-california-one-person-death

घटना लॉस एंजेलिस से करीब 30 मील दूर अजुसा में मेमोरियल पार्क नॉर्थ रिक्रिएशन सेंटर के बाहर की है।प्रशासन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पुलिस राइफल से लैस एक व्यक्ति की तलाश में आई थी। बंदूकधारी ने तभी गोलीबारी शुरू कर दी। लॉस एंजेलिस काउंटी के रजिस्ट्रार डीन लोगान ने बताया कि गोलीबारी से दो मतदान केंद्र प्रभावित हुए। ये मतदान केंद्र मेमोरियल पार्क और डाल्टन प्राथमिक स्कूल में बनाए गए थे। इस घटना के बाद मतदाताओं से वैकल्पिक मतदान केंद्रों पर मतदान करने को कहा गया।

Related posts

डोनाल्ड ट्रंप ने कराया अपना दूसरा कोरोना टेस्ट, संक्रमित नहीं पाए गए नहीं मिले बीमारी के लक्षण

US Bureau

हाफिज सईद पर पाक ने की आतंकी सह देने की कार्रवाई, भारत बोला पहले भी किए हैं ऐसे कारनामे

bharatkhabar

मिस्र की अदालत ने मुर्सी की उम्र कैद की सजा को पलटा

bharatkhabar