featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःमहाभारत और बौद्ध सर्किट पर जल्द काम शुरू होने के आसार

बुद्धा सर्किट उत्तराखंडःमहाभारत और बौद्ध सर्किट पर जल्द काम शुरू होने के आसार

उत्तराखंडः सूबे में अलग अलग क्षेत्रों में अब राज्य सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से स्वदेश योजना के अन्तर्गत पर्यटन को विकसित करने के लिए लगी हुई है।इस के लिए सूबे में कई धार्मिक क्षेत्रों की महत्ता को देखते हुए कई सर्किटों को विकसित करने का काम भी चल रहा है। इसी कड़ी में सूबे में महाभारत सर्किट और बुद्धा सर्किट को भी विकसित करने का प्रस्ताव सामने आया है। इसके अन्तर्गत यमुना घाटी को हरिद्वार के भीमागोडा से लेकर पूरे यमुना घाटी को विकसित किया जाना है। इस सन्दर्भ में केन्द्र सरकार को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है।

 

बुद्धा सर्किट उत्तराखंडःमहाभारत और बौद्ध सर्किट पर जल्द काम शुरू होने के आसार
उत्तराखंडःमहाभारत और बौद्ध सर्किट पर जल्द काम शुरू होने के आसार

इसे भी पढ़ेःदेखिए तेजस की तेज रफ्तार, स्वदेश निर्मित विमान की पहली उड़ान

केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव में केन्द्र सरकार से राज्य सरकार ने 102 करोड़ रूपयों की मांग की है। इस प्रस्ताव को आने वाले 10 से 15 दिनों में मंजूरी भी मिलने की सम्भावना है। इसी के साथ ही राज्य में बुद्ध के कई स्तूप और स्थान एवं अभिलेख मौजूद हैं। जिनको लेकर अब पर्यटन विभाग एक बड़ी कारगर योजना के जरिए बौद्ध धर्मालम्बियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से बौद्ध सर्किट बनाने की कार्य योजना पर भी काम कर रहा है।

उत्तराखंड के पर्यन विभाग के अधिकारी ने दी जाीनकारी की सूबे में प्रस्तावित बुद्धा सर्किट, महाभारत सर्किट को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार से करीब 102 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिल गई है।अधिकारी ने कहा कि ये योजनाएं हमारी रडार पर हैं। उन्होंने कहा बुद्धा सर्किट के शिलान्यस किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः26 अक्टूबर को होगा लता मंगेशकर राष्ट्रीय अलंकरण समारोह

अधिकारी ने कहा कि लगभग 15 दिन बाद इन प्रस्तावों पर प्रजेंटेशन के लिए हमें बुलाय जाएगा जैसे ही इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है वैसे ही काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार को करीब 250 करोड़ के प्रस्ताव भेजे हैं। पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुद्धा से संबंधित स्तूप हैं। उन्होंने कहा कि 10 मॉनेटरीज , और आर्कियोलॉजिकल सबूत हैं।

Related posts

यूपी में सरकार की रडार पर अवैध संपत्ति जुटाने वाले शिक्षक-कर्मचारी, उठाया ये कदम

Shailendra Singh

सरकारी बंगला छोड़ने के बाद अखिलेश ने की साइकिल की सवारी, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट

Rani Naqvi

चौरी चौरा के शताब्दी वर्ष सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, जानें क्या बोले पीएम

sushil kumar