featured Breaking News राजस्थान राज्य

LIVE: राजस्थान में 3बजे तक 59% मतदान

ae2309b9 e1a3 447f b246 146c60ffb8b7 LIVE: राजस्थान में 3बजे तक 59% मतदान

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। लेकिन कई जगह पर मुकाबले के त्रिपक्षीय हो जाने की अटकलें लग रहीं हैं। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के कारण 199 सीटों पर मतदान होगा। 51965 पोलिंग सेंटर पर कुल 2274 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। चुनाव परिणाम इस ओर संकेत दे सकते हैं कि आगामी वर्ष होने वाले आम चुनाव से पहले हवा का रुख किसकी ओर है। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच काफी कड़ा मुकाबला है। यहां लोगों ने गत 20 वर्षो से एक कार्यकाल के बाद उसी पार्टी को दोबारा सत्ता में नहीं बिठाया है। राजस्थान में भाजपा सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है। राजस्थान में 4.74 करोड़ लोग मतदान करने के योग्य हैं। राजस्थान में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ।

ae2309b9 e1a3 447f b246 146c60ffb8b7 LIVE: राजस्थान में 3बजे तक 59% मतदान

  • राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
  •  घटना के बाद आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वोटिंग फिर शुरू कर दी गई है.
  • राजस्थान में 1 बजे तक 41.53 फीसद मतदान
  • जोधपुर के शाही परिवार गज सिंह और उनकी पत्नी ने सरदारपुर के बूथ नंबर-194 में डाला वोट
  • राजस्थान : झालावाड़ में 97 साल के नागेंद्र सिंह और 85 साल की उनकी पत्नी ने डाला वोट
  • जयपुर के किशनपुरा में 105 साल की बुजुर्ग महिला को उसके परिजन कंधे में लेकर गए वोट डलवाने
  • राजस्थान के बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के बूथ नंबप-172 में वोट डालने के लिए लाइन में लगे
  • राजस्थान में 11 बजे तक 21.89 फीसद मतदान
  • जालौर के अहोर में बूथ नंबर-253 पर ईवीएम खराब होने पर मतदाताओं का हंगामा
  • राजस्थान के बीकानेर के किसमीदेसर में के बूथ नं-172 में खराबी के बाद ईवीएम बदली गई
  • कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने डाला वोट
  • सुबह 9 बजे तक 6.11 प्रतिशत वोटिंग हुई है. राजस्थान में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि कई जगहों पर ईवीएम में दिक्कतों के चलते वोटिंग रुकी हुई हैं
  • राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वोड डालती हुईं
  • राजस्थान: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में वोट डाले
  • 90 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान
  • शरद यादव के आपत्तिजनक बयान पर सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि ‘ ये मेरा नहीं, सभी महिलाओं का अपमान
  • केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में वोट डालने पहुंचे
  • कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री फेस पर सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव में पार्टी के बहुमत में आने के बाद हम बैठेंगे और इस पर चर्चा करेंगे
  • केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में बूथ संख्या 252 पर मतदान का प्रयोग किया
  • जोधपुर में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला
  • राजस्थान: झालरापाटन मतदान केन्द्र में अपना वोट डालने पहुंची सीएम वसुंधरा राजे
  • राजस्थान के गृह मंत्री गुलाम चंद कटारिया ने वोट डालने से पहले उदयपुर के शिव मंदिर में पूचा-अर्चना की
  • जोधपुर के बूथ नंबर 106 पर मॉक वोटिंग टेस्ट
  • राजस्थान के चुनाव नतीजे छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के साथ 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे
  • राजस्थान में 3बजे तक 59% मतदान

Related posts

cowin पर रजिस्ट्रेशन कराकर हराएं कोरोना को, जानिए टीकाकरण से जुड़ी हर अहम जानकारी

Pradeep Tiwari

RBSE Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

pratiyush chaubey

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने किशोर अवस्था में किया था ये काम, खुद किया कबूल

Breaking News