Breaking News दुनिया

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने किशोर अवस्था में किया था ये काम, खुद किया कबूल

duterte new फिलीपींस के राष्ट्रपति ने किशोर अवस्था में किया था ये काम, खुद किया कबूल

डेनांग।  फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ड्रग तस्करी की समस्या को खत्म करने के लिए उठाए गए कड़े कदमों के कारण दुनिया भर में मशहूर हैं। वहीं अब उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े एक पल को सबके साथ साझा करते हुए हर किसी को हैरत में डाल दिया है। राष्ट्रपति ने कहा कि जब वो किशोर अवस्था में थे तो उन्हें जेल हो गई थी, क्योंकि उन्होंने तेज धार-धार हथियार से एक व्यक्ति का गला काट कर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि उस दौरान मेरी उम्र 16 साल रही होगी।

 

duterte new फिलीपींस के राष्ट्रपति ने किशोर अवस्था में किया था ये काम, खुद किया कबूल

राष्ट्रपति ने कहा कि जब वो 16 साल के थो तो उन्होंने एक व्यक्ति हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि उनका ये बयान ऐसे समय में आया है जब मनीला में वैश्विक नेताओं की बैठक होने वाली है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब उन्होंने ऐसा बयान दिया इससमें पहले भी उन्होंने ऐसे कई बयान दिए हैं। हाल ही में उन्होंने नशा विरोधी अभियान को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया था।

आपको बता दे कि वियतनाम के शहर डेनांग में फिलीपींस मूल के लोगों से बातचीत में दुतेर्ते ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकारों से संबंधित महिला अधिकारी अगर उन्हें मिल गई तो वह उसके गाल पर थप्पड़ मारेंगे।इस अधिकारी ने दुतेर्ते के नशा विरोधी अभियान पर सवाल उठाए हैं, जिसमें चार हजार लोग मारे गए हैं। दुतेर्ते एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक सहयोग परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए इस समय वियतनाम के डेनांग शहर में हैं।

Related posts

महाराष्ट्र: युवक पर चाइनीज कॉर्नर के मालिक ने फेंका खौलता हुआ तेल

Breaking News

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी : दक्षिण कोरिया

bharatkhabar

ब्रिटेन से आई गर्व करने वाली खबर, भारतीय हैं सबसे भरोसेमंद लोग

lucknow bureua