यूपी

सपा का झगड़ा, बीजेपी ने अखबार में रगड़ा

SP FIGHT सपा का झगड़ा, बीजेपी ने अखबार में रगड़ा

लखनऊ। कहते हैं कि घर का झगड़ा अगर सड़क पर आ जाएं तो बाहरी मजा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ते। कुछ ऐसा ही हाल समाजवादी पार्टी का भी हुआ है। अखिलेश और मुलायम झगड़ा करने में लगे हुए है बाकि सपा नेता उस झगड़े को सुलझाने में लगे हुए हैं। अखिलेश मुलायम के झगड़े पर बीजेपी पैसा खर्च करके प्रचार करने में जुट गई है। चुनाव में जारी होने वाले एक विज्ञापन में समाजवादी पार्टी का झगड़ा दिया जा रहा है, जिसके लिए बकायदा बीजेपी पैसे खर्च करने में जुटी है।

SP FIGHT सपा का झगड़ा, बीजेपी ने अखबार में रगड़ा

भारतीय जनता पार्टी ने अखबारों में एक विज्ञापन दिया, जिसमें दिखा गया है ‘बाप-बेटे के ड्रामे हजार, नहीं चाहिए ऐसी सरकार।’ परिवर्तन लाएं और कमल खिलाएं। यह विज्ञापन हर जगह दिखाई पड़ रहा है और इसका भुगतान बीजेपी के खाते से हो रहा है।

गौरतलब है कि पिछले एक महीने से समाजवादी पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई सड़क पर आ चुकी है। एक ओर सपा के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव हैं, जबकि उनके सामने उनके पुत्र और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव है। चाचाओं की लड़ाई ने पूरे कुनबे को आपने-सामने खड़ा कर दिया है।

Related posts

सरायगढ़ी और नखासकोहना की जनता ने मंत्री नंदी को सुनाई पेयजल समस्या

Aditya Mishra

Uttar Pradesh Election: यूपी पांचवें चरण में अवध से लेकर पूर्वांचल तक होगा मतदान, जानें 12 जिलों की 61 सीटों का गुणा-भाग

Neetu Rajbhar

शाहिद मंजूर ने किया आचार संहिता का खुला उल्लंघन

Rahul srivastava