यूपी

यूपी विस चुनावः मंगलवार से शुरू होगा नामांकन भरने का दौर

election 1 यूपी विस चुनावः मंगलवार से शुरू होगा नामांकन भरने का दौर

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। पहले चरण में होने मतदान और इसमें उतरने वाले प्रत्याशियों के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पहले चरण के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी, हालांकि नामांकन की अंतिम तारीख 24 जनवरी निर्धारित की गई है।

election 1 यूपी विस चुनावः मंगलवार से शुरू होगा नामांकन भरने का दौर

इस दौरान डीजीपी मुख्यालय से राज्य के नौ क्षेत्राधिकारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। नामांकन के पहले दिन शासनादेश के बाद राज्य के क्षेत्राधिकारी में कार्य क्षेत्र को बदला गया है। जिसमें शिवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक इओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ, आलोक कुमार जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक जनपद लखनऊ से फिरोजाबाद पूर्व हुआ तो वहीं स्थानान्तरण संशोधित होकर पुलिस उपाधीक्षक जनपद कानपुर देहात।

सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव

विवेकानन्द तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक जनपद प्रतापगढ़ से पुलिस उपाधीक्षक जनपद हमीरपुर, रफी अहमद, निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक एसआईबी को-ऑपरेटिव लखनऊ से जनपद कानपुर नगर पूर्व हुआ स्थानान्तरण संशोधित होकर पुलिस उपाधीक्षक एसीओ झांसी। कुलभूषण ओझा, पुलिस उपाधीक्षक जनपद चित्रकूट से पुलिस उपाधीक्षक जनपद प्रतापगढ़। चन्द्रदेव, पुलिस उपाधीक्षक जनपद हमीरपुर से सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी। भानु प्रकाश, सहायक सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा से पुलिस उपाधीक्षक जनपद चित्रकूट। अवनीश कुमार गौतम, पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू बरेली से पुलिस उपाधीक्षक अमरोहा। सुधीर कुमार तोमर, पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर से पुलिस उपाधीक्षक जनपद अलीगढ़ स्थांतरण हुआ है।

Related posts

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर होगा और आसान, जानिए कैसे बढ़ेगी सुंदरता

Aditya Mishra

प्रयागराज: इस वजह से गांव में खत्म हो गए 22 तालाब, जाने पूरा मामला

Shailendra Singh

हेलिकॉप्टर हादसा: CDS बिपिन रावत के साथ थे देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, उड़ा चुके हैं फाइटर प्लेन

Rahul