featured यूपी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर होगा और आसान, जानिए कैसे बढ़ेगी सुंदरता

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर होगा और आसान, जानिए कैसे बढ़ेगी सुंदरता

लखनऊ: गाजीपुर जिले को राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। बेहतर सड़क के साथ-साथ इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को शुद्ध और प्राकृतिक हवा भी मिलेगी, इसके लिए यूपी सरकार विशेष इंतजाम कर रही है।

लगेंगे 7 लाख पौधे

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर 7 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारी है। इसमें औषधीय, फूलदार और इमारती लकड़ियों के पौधे लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं सड़क के बीच डिवाइडर पर सुंदर फूल भी लगाने की तैयारी है। शुक्रवार को यूपीडा की एक विशेष बैठक हुई, इसमें सीईओ अवनीश अवस्थी ने इस बारे में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। वन विभाग के साथ तालमेल बिठाकर पौधे लगाने की योजना को सफल बनाया जाएगा

जल्द शुरू होगा एक्सप्रेस वे

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कामकाज लगभग पूरा हो चुका है, 90% से अधिक कार्य संपन्न कर लिया गया है। इसी और तेजी के साथ कंप्लीट करने के लिए कहा जा रहा है। गाजीपुर ही नहीं, पूर्वांचल के कई इलाकों को यह एक्सप्रेस वे प्रभावित करेगा। इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे, उद्योग और अन्य विकास कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा। यह एक्सप्रेस वे सुल्तानपुर, अमेठी जैसे क्षेत्रों से निकलकर यूपी के पूर्वी भाग के सफर को आसान बना देगा।

Related posts

जानिए कौन था जॉन पी सांडर्स और किसने रची थी उसके हत्या की साजिश !

rituraj

कमलेश के चेहरे पर चाकुओं से किया गया 15 बार हमला, रिपोर्ट में और क्या हुआ खुलासा

Trinath Mishra

ऊषा पति से उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू

Pradeep sharma