खेल

रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

PV sindhu रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

रियो डी जनेरियो। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सोमवार को यहां जारी 31वें ओलम्पिक खेलों के एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य जीत चुकीं सिंधु ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जू यिंग को सीधे गेम में हराया।

PV sindhu

महिला वर्ग में भारत की एकमात्र उम्मीद सिंधु ने रियोसेंट्रो पवेलियन में आयोजित यह मैच 21-13, 21-15 से जीता। यह मैच 40 मिनट चला। सोमवार को हुए इस पहले ताई और सिंधु के बीच कुल छह मैच हुए थे, जिनमें से चार में ताई ने जीत हासिल की थी लेकिन अहम पड़ाव पर सिंधु ने बाजी मारते हुए भारत के लिए बैडमिंटन में पदक की उम्मीदें जिंदा रखीं।

क्वार्टर फाइनल में हालांकि जीत के लिए सिंधु को अपना पूरा दमखम लगाना होगा क्योंकि सामना चीन की यिहान वांग से होगा, जो लंदन ओलम्पिक में एकल वर्ग का रजत जीत चुकी हैं। साथ ही वह एशियाई चैम्पियन भी हैं और 2011 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण हासिल कर चुकी हैं।

 

Related posts

रियो ओलम्पिक: इतिहास रच वॉल्ट के फाइनल में पहुंचीं दीपा

bharatkhabar

17 वर्ष की महिला क्रिकेटर ने खेली तूफानी पारी,वनडे में खड़ा किया सबसे अधिक स्कोर

mahesh yadav

दिल्ली हाईकोर्ट ने AIFF का चुनाव किया रद्द, प्रफुल्ल पटेल चुने गए थे अध्यक्ष

Breaking News