राजस्थान

500-1000 के नोटों पर बैन से विदेशी पर्यटक परेशान

Tourist 500-1000 के नोटों पर बैन से विदेशी पर्यटक परेशान

जयपुर। सरकार के एक हजार और पांच सौ रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले का असर टूरिज्म पर भी देखने को मिल रहा है। इस वक्त टूरिज्म का सीजन भी है ऐसे में जो पर्यटक 500-1000 के नोट लेकर आए थे वो परेशान दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बड़ी संख्या में देसी व विदेशी सैलानी यहां पर घूमने के लिए आए हुए हैं।

tourist

जिनके लिए 1000-500 रुपए के नोटों पर बैन ने मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पर्यटकों का कहना है कि जब वे घर से चले थे तब अपने छोटे-बड़े खर्चे के लिए उन्होंने कुछ नगद राशि अपने साथ ले ली थी जो कि एक हजार और पांच सौ के नोट थे। अब सरकार के इस निर्णय से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

राजस्थानःवसुंधरा ने कहा स्वतंत्रता दिवस तक लाभार्थियों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ !

mahesh yadav

कोरोना वायरस से राजस्थान के कोटा शहर में संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 274 हुई

Rani Naqvi

भेदभाव खत्म होने के बाद ही बंद किया जाए आरक्षण: भागवत

Breaking News