featured यूपी

नोटबंदी के फैसले को हफ्तेभर के लिए टाले सरकारः मुलायम सिंह यादव

Mulayam to Akhilesh Shivpal is your uncle so go and hug him नोटबंदी के फैसले को हफ्तेभर के लिए टाले सरकारः मुलायम सिंह यादव

लखनऊ। 500 और 1000 के नोटों के बंद होने के बाद से विरोधियों ने मोदी सरकार को अपने अपने तर्काें के साथ घेरना शुरु कर दिया है। आज सुबह बसपा प्रमुख मायावती के बाद अब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि चुनावों में कालाधन लगे, सरकार ने चुनाव के दौरान कहा था कि वो कालाधन वापस लेकर आएगी, लेकिन उसे लाने में सरकार असमर्थ रही।

mulayam-to-akhilesh-shivpal-is-your-uncle-so-go-and-hug-him

मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के नोट बंद करने के फैसले से अराजकता फैली है लेकिन हम चाहते हैं कि इस फैसले को चाहे कुछ ही दिनों के लिए वापस लिया जाए जिससे जनता को समस्याओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को बस चुनाव दिखाई दे रहा है, उसे लोगों की परेशानियों से कुद लेना देना नही है। लोगों को इस फैसले से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लोग दवाइयों के लिए परेशान हैं, अस्पतालों में दवाईयां नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं।

                          मायावती ने नोटबंदी के फैसले को बताया आर्थिक इमरजेंसी, यहां क्लिक करें

सपा प्रमुख ने कहा कि मोदी जी को इस फैसले को चाहे एक हफ्ते के लिए ही सही पर हटा लेना चाहिए, जिससे कि लोगों को थोड़ी मोहलत मिल सके। मोदी जी ने देश को कुछ बड़े घरोनों के हाथ में गिरवी रख दिया है। काले धन की इस लड़ाई में सबसे पहले सपा आई, काले धन के बारे में समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा बात की है। काले धन पर सपा सरकार केंद्र सरकार के साथ खड़ी है, केंद्र सरकार काले धन को लाए और इसे जनता के विकास में लगा दे। लेकिन अभी कुछ दिनों की जनता को मोहलत मिलनी चाहिए जिससे कि उन्हे समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

Related posts

71वें गणतंत्र दिवस पर CAA विरोध-प्रदर्शन भी आजादी के रंग में रंगा, महिलाओं ने तिरंगे कलर के हिजाब में लगाए आजादी के नारे

Rani Naqvi

कश्मीर एक जटिल समस्या, रातों-रात हल नहीं निकलेगा : महबूबा

bharatkhabar

प्रयागराज: कोरोना से जंग में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी एक करोड़ की मदद  

Shailendra Singh