बिज़नेस featured देश

पेट्रोल डीजल के रेट हुए कम, आया 78 रुपये के नीचे

Untitled 51 पेट्रोल डीजल के रेट हुए कम, आया 78 रुपये के नीचे

नई दिल्ली।  पेट्रोल और डीजल की हम होती कीमते आम आदमी को लगातार राहत दे रही हैं। बता दे कि छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 30 मई 2018 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें 14 मई 2018 से 29 मई 2018 तक लगातार बढ़ी हैं।

 

Untitled 51 पेट्रोल डीजल के रेट हुए कम, आया 78 रुपये के नीचे

 

पिछले बुधवार तकनीकी खामी के कारण इंडियन ऑयल के पोर्टल पर रेट कार्ड में एक लीटर पेट्रोल 60 पैसे तक सस्ता दिखने लगा था। हालांकि कुछ ही देर बाद आईओसी ने इसे तकनीकी खामी बता दुरुस्त करा लिया। गौरतलब है कि सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है।

प्रमुख शहरों में दाम

भोपाल में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं। आज वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.58 रुपये है। वहीं अन्य शहरों की बात करें तो अगरतला में पेट्रोल 73.62 रुपये प्रति लीटर, आइजोल में 73.75 रुपये प्रति लीटर, अंबाला में 78.07 रुपये प्रति लीटर, बैंगलुरू में 79.23 रुपये प्रति लीटर, चंडीगढ़ में 74.98 रुपये प्रति लीटर, गंगटोक में 80.95 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 82.59 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में 80.74 रुपये प्रति लीटर, जम्मू में 79.65 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 78.45 रुपये प्रति लीटर है।

 

मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम

राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.96 रुपये है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 85.77 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जानिए अन्य प्रमुख मेट्रो शहरों का हाल। 6 दिन में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल: 6 दिनों के भीतर पेट्रोल 47 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो चुका है। 29 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 78.43 रुपये थे। अब पेट्रोल 77.96 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

Related posts

जानकारी : 1 अक्टूबर 2022 से लागू होगा टोकेनाइजेशन सिस्टम , अब नहीं होगा फ्रॉड

Rahul

श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका में जन्माष्टमी की धूम, इस दिन मना रहे हैं जन्मोत्सव

mohini kushwaha

हैती में तूफान मैथ्यू से 264 की मौत, अमेरिका में आपातकाल घोषित

bharatkhabar