दुनिया

मिशेल ओबामा ने किया हिलेरी का समर्थन

Mishel Obama मिशेल ओबामा ने किया हिलेरी का समर्थन

फिलाडेल्फिया। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार के चयन के लिए सोमवार रात से शुरू हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कॉन्वेंशन (डीएनसी) में अमेरिका की प्रथम राष्ट्रपति मिशेल ओबामा ने संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया। मिशेल ने कहा कि उन्हें हिलेरी पर पूरा भरोसा है कि वह देश का नेतृत्व कर सकती हैं।

Mishel Obama

अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया के फिलाडेल्फिया शहर स्थित वेल्स फार्गो सेंटर में मिशेल ने कहा, “हिलेरी छोड़कर भागने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं किया।”

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मिशेल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्व विदेश मंत्री (हिलेरी) ‘अगले चार या आठ वर्षो के लिए अमेरिका के बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकेंगी।’

उन्होंने कहा, “नवंबर में होने वाला चुनाव रिपब्लिकन बनाम डेमोक्रेट का नहीं है। यह इस बारे में है कि अगले चार या आठ साल के लिए कौन हमारे बच्चों को बेहतर भविष्य दे पाएगा।”

मिशेल ने कहा, “मेरे अनुसार, इस चुनाव में केवल एक शख्स है, जो यह जिम्मेदारी ले सकता है, केवल एक व्यक्ति है, जो अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के योग्य है और वह हमारी दोस्त हिलेरी क्लिंटन हैं।”

डीएनसी गुरुवार शाम तक चलेगा। 50 राज्यों के प्रतिनिधि मंगलवार को आधिकारिक तौर पर हिलेरी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार चुनेंगे। वह राष्ट्रपति पद के लिए देश की पहली महिला उम्मीदवार होंगी। हिलेरी गुरुवार शाम नामांकन स्वीकार करेंगी।

(आईएएनएस)

Related posts

44 सांसदों ने भारत के लिए जीएसपी को बहाल करने के लिए ट्रम्प की प्रशंसा की

bharatkhabar

टी-20 सीरीजः कोहली और रोहित बने सिरदर्द,ऑस्ट्रेलिया बना रही है खास रणनीति

mahesh yadav

डरे चीन ने भारत से अपने लोगों को निकालने के किया फैसला, भारत में नहीं रहेगा कोई भी चीनी ?

Mamta Gautam