featured खेल देश

INDvsAUS: सिडनी में पुजारा ने जड़ा 18वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

PUJARA INDvsAUS: सिडनी में पुजारा ने जड़ा 18वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी आज चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन था, जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.  भारतीय टीम 71 साल बाद सीरीज़ जीत के सपने को पूरा करने के इरादे से आज उतरी है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने आज चौथे टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं.

INDvsAUS: सिडनी में पुजारा ने जड़ा 18वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड
INDvsAUS: सिडनी में पुजारा ने जड़ा 18वां शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

पुजारा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

वहीं टीम इंडिया टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। पुजारा ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2012-13 में पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 438 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में तीन शतकों की मदद से पुजारा पिछले रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं।

अजहरुद्दीन से आगे निकल गए हैं पुजारा

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 18 शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल गए हैं। पुजारा ने 114 पारियों में 18 शतक लगाए हैं, जबकि अजहरुद्दी ने यह काम 121 पारियों में किया था।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने के मामले में पुजारा ने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही सीरीज में 3-3 शतक लगाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह 2012/13, 2016/17 और 2018/19 में ऐसा करने में कामयाब हुए हैं। पुजारा के अलावा सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन भी तीन-तीन बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाड्रा की मुश्किलें बढ़ी, अब दर्ज कराना होगा बयान

shipra saxena

अयोध्या में कैंसर संस्थान खोलने को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले लल्लू सिंह

Shailendra Singh

UP News: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Rahul