Breaking News featured देश

जम्मू में गैर कश्मीरी हिंदुओं को बसाने की फिराक में भारत: नफीस जकारिया

nafees zakaria जम्मू में गैर कश्मीरी हिंदुओं को बसाने की फिराक में भारत: नफीस जकारिया

इस्लामाबाद। भारत में जम्मू एवं कश्मीर की जनसांख्यिकी स्वरूप को बदलने के लिए जम्मू क्षेत्र में गैर कश्मीरी हिंदुओं को बसाया जा रहा है ये कहना है पड़ोसी देश पाकिस्तान का। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, बताया जाता है कि पीडीपी-भाजपा शासन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघ करते हुए जम्मू क्षेत्र में गैर कश्मीरी हिंदुओं को अधिवास (डोमिसाइल) प्रमाण-पत्र देना शुरू किया है। यह इस क्षेत्र की आबादी का आंकड़ा बदलने के शासन के नापाक इरादे का हिस्सा है।

nafees-zakaria

इसके साथ ही नफीस ने कहा, यह तथाकथित विवादित जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में वस्तुगत परिवर्तन लाने का कार्य कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। कश्मीरियों को उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संबंधित संगठन इसे लेकर भारत से बात करेंगे।

कश्मीर पर भारतीय के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए जकारिया ने कहा कि वास्तव में कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में शामिल है। भारत कश्मीर को अपना अभिन्न हिस्सा कहकर लगातार इसके प्रस्तावों का उल्लंघन करता रहा है।

Related posts

शहाबुद्दीन की बेल रद्द, फिर जायेगा जेल

Rahul srivastava

SC में सरकार का हलफनामा मौत की सजा के लिए इंजेक्शन अमानवीय, फांसी बेहतर

Rani Naqvi

928 रेटिंग पर पहुंचे कोहली, स्टीव स्मिथ के करीब

Trinath Mishra