Breaking News featured देश

नोटबंदी के खिलाफ नए साल की पहली तारीख को सड़क पर उतरेगी ममता

mamata banerjee 2 नोटबंदी के खिलाफ नए साल की पहली तारीख को सड़क पर उतरेगी ममता

कोलकाता। नोटबंदी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा। संसद से सड़त तक इसका जमकर विरोध हुआ लेकिन शीतकालीन सत्र के हंगामे के भेट चढ़ने के बाद भी सड़क पर संग्राम आज भी जारी है। सरकार के फैसले से खफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नए साल में मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक जनवरी से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ नारे के साथ सड़कों पर उतरेगी।

mamata-banerjee

ममता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, देश ऐसे व्यक्ति के हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है, जिसने सांप्रदायिक दंगों के साथ ही राजनीति की शुरुआत की। वह अप्रत्यक्ष रूप से वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में बोल रही थीं। दंगों में हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे कहा था, आपने राजधर्म नहीं निभाया।

अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने बड़े नोटों के बंद होने के कारण नौकरी गंवाने वाले लोगों की सूची राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत में 92 प्रतिशत ग्रामीणों के पास कोई बैंक नहीं है। केंद्र सरकार देश को नकदी विहीन करने के बाद चेहरा विहीन हो गई है। सरकार ने नकदी विहीन अर्थव्यवस्था के लिए बाध्य कर दिया। विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले बहुत सारे लोग घर लौट गए। नोटबंदी के बाद करीब 10 करोड़ लोग नौकरी गंवा चुके हैं। हम नोटबंदी से नौकरी गंवाने वाले लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं। यह सूची राष्ट्रपति को भेजेंगे।

प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर ममता ने कहा, अली बाबा और उनके चार सहयोगी सभी फैसले ले रहे हैं। अली बाबा और उनके चार सहयोगी ही देश की जनता, अपनी पार्टी और सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। भगवान ही जानता है, क्या-क्या फैसले लिए गए।

Related posts

पाक समर्थित आतंकी संगठन भारत और अमेरिका में हमले करना रखेंगे जारी: अमेरिकी खुफिया एजेंसी

Rani Naqvi

Haridwar kumbh 2021- भव्य कुंभ के लिए तैयार है धर्मनगरी, सीएम रावत ने भी किया ट्वीट

Aman Sharma

दिल्ली में पीएम मोदी के साथ तुर्की के राष्ट्रपति ने बिजनेस इवेंट में की शिरकत

kumari ashu