featured देश

सरकार के अनुमान से कहीं कम जमा हुअा बैंको में कालाधन

balck money सरकार के अनुमान से कहीं कम जमा हुअा बैंको में कालाधन

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातर बैंको में लोग पैसा जमा कराने के लिए कतारों मे लगे हुए है, जिससे सरकारी कोष में पुराने नोटों का भंडारण बढ़ा है। सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की शाम तक करीब 9.85 लाख करोड़ के अमान्य नोट बैंको में जमा हो चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि सरकार का आंकलन था कि 14.6 लाख करोड़ रुपए के बड़े नोटों मे से 10 फीसदी बैंको में नही आएगा जिससे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की देनदारी में कमी आएगाी।

balck-money
गौरतलब है कि सरकार अब जारी किए गए आंकड़ों में घिरती नजर आ रही है। एक अंग्रजी अखबार के मुताबिक यह आंकड़ा केंद्र सरकार के उस अनुमान को धताने के लिए काफी है जिसमें कहा गया था कि तीन लाख करोड़ रुपए का ब्लैकमनी बैंको में नहीं आएगा। ऐसे में 30 दिसंबर तक नोट जमा होने की गति को ध्यान में रखते हुए तीन लाख करोड़ रुपए मंे बड़ी कटौती की जा सकती है।

Related posts

UP News: सपा नेता आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को 7-7 साल की सजा, कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला

Rahul

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 10,273 नए केस, 243 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

ताज महल के संरक्षण पर समग्र नीति पेश करे यूपी सरकार: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi