featured देश

सरकार के अनुमान से कहीं कम जमा हुअा बैंको में कालाधन

balck money सरकार के अनुमान से कहीं कम जमा हुअा बैंको में कालाधन

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से लगातर बैंको में लोग पैसा जमा कराने के लिए कतारों मे लगे हुए है, जिससे सरकारी कोष में पुराने नोटों का भंडारण बढ़ा है। सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की शाम तक करीब 9.85 लाख करोड़ के अमान्य नोट बैंको में जमा हो चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि सरकार का आंकलन था कि 14.6 लाख करोड़ रुपए के बड़े नोटों मे से 10 फीसदी बैंको में नही आएगा जिससे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की देनदारी में कमी आएगाी।

balck-money
गौरतलब है कि सरकार अब जारी किए गए आंकड़ों में घिरती नजर आ रही है। एक अंग्रजी अखबार के मुताबिक यह आंकड़ा केंद्र सरकार के उस अनुमान को धताने के लिए काफी है जिसमें कहा गया था कि तीन लाख करोड़ रुपए का ब्लैकमनी बैंको में नहीं आएगा। ऐसे में 30 दिसंबर तक नोट जमा होने की गति को ध्यान में रखते हुए तीन लाख करोड़ रुपए मंे बड़ी कटौती की जा सकती है।

Related posts

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पीएम ने किया आसियान का जिक्र, हम सभी कृषि प्रधान देश

Breaking News

मध्यप्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियाों में देर होने से दावेदारों में बढ़ रहा असंतोष

Rani Naqvi

उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान देवस्थानम बोर्ड की बैठक कराए जाने  से तीर्थ पुरोहित नाराज

Rani Naqvi