खेल

एफसी गोवा ने रिनाल्डो, सुभाशीष से करार किया

rionaldo एफसी गोवा ने रिनाल्डो, सुभाशीष से करार किया

मडगांव। देश के सर्वाधिक लोकप्रिय फुटबाल लीग टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने मंगलवार को ब्राजील के फॉरवर्ड रिनाल्डो और भारतीय गोलकीपर सुभाशीष रॉय चौधरी के साथ करार की घोषणा की। एफसी गोवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के साथ आईएसएल के आगामी तीसरे संस्करण के लिए करार किया गया है। उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि रिनाल्डो ने क्लब में बने रहना स्वीकार किया। जिको पिछले वर्ष मैदान पर रिनाल्डो के प्रदर्शन से खुश थे और उन्हें टीम में बनाए रखना चाहते थे। सुभाशीष के रूप में हमें टीम में शानदार गोलकीपर मिला है। हम एक बेहतरीन गोलकीपर चाहते थे और हमने पा लिया।”

rionaldo

रिनाल्डो ने पिछले सत्र में गोवा के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और सात गोलों के साथ वह टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। उन्होंने आईएसएल-2 में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ एक मैच में हैट्रिक भी लगाई थी, जो गोवा 5-2 से जीतने में सफल रहा था। रिनाल्डो ने गोवा के साथ दोबारा करार करने पर कहा, “मैं गोवा के साथ अपने सफर को आगे बढ़ाने को लेकर खुश हूं। बीता सत्र हमारे लिए शानदार रहा था और हम खिताब जीतने से बस थोड़ा ही दूर रह गए। हम इस वर्ष उस कमी को पूरा करना चाहते हैं।”

 

Related posts

डब्ल्यूडब्ल्यूई अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में अपना दम-खम दिखाएगी कविता देवी

lucknow bureua

मुक्केबाज देवेंद्रो का ओलंपिक में जाने का सपना टूटा

bharatkhabar

रणजी ट्रॉफी : झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत

Rahul srivastava