धर्म

आपके साथ भी हो रहा है ऐसा..तो कहीं आप श्रापित तो नहीं?

loss bijnes आपके साथ भी हो रहा है ऐसा..तो कहीं आप श्रापित तो नहीं?

नई दिल्ली। अक्सर लोगों की ऐसी कम्प्लेन रहती है कि वो अपने कारोबार में तो बहुत मेहनत कर रहे है लेकिन उतना मुनाफा नहीं मिल रहा। पैसा अधिक तो लग रहा है लेकिन बिजनेस ठप्प है। खर्चा तो ज्यादा हो रहा है लेकिन आमदनी अठन्नी है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आप श्रापित है और इस तरह के श्राप को आप व्यापारिक श्राप कह सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने आप को इस श्राप की काली छाया से दूर रख सकते है।

loss_bijnes

श्राप का संकेत है ये चीजें:-

– व्यापार मे बेचने लाया माल या वस्तु बाजार मे बिक नही पाती, या खरीदी मूल्य से भी कम में भी कोई नहीं खरीदता ।

– जब उस वस्तु को आप 50% खरीद मूल्य पर जैसे तैसे बेचते हैं लेकिन दूसरे दिन ही उसकी कीमत बढ़ जाती हैं ।

– दूकान में अचानक चोरी हो जाना।

– अचानक दुकान में आग लग जाना और आपकी दुकान का बीमा 2 दिन पहले ही खत्म होना।

-अचानक बाढ़ का आ जाना और सारा माल खराब हो जाना।

– बिजनेस पार्टर का धोखा देना।

– काम कर रहे कर्मचारी का चोरी करते हुए पकड़े जाना।

– जिस व्यापारी को माल बेचा हो वो बिना रुपए चुकाए भाग जाए ।

– बिजनेस में पैसा देकर माल का खराब निकल जाना।

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके साथ ऊपर दी गई चीजों में से कोई भी घटना घटित हो रही है तो आप पर व्यापारिक श्राप चल रहा हैं। ऐसे में आप बार -बार व्यापार भी बदलते है और हर चीज में आपको नुकसान होता है।

जानिए कब लगता है ये श्राप:-

– श्राप बद्दुआ का ही एकरूप है।

– किसी धोखा देकर उसके व्यापार को हड़प लेना

– ग्राहक को जानबूझकर गलत माल बेचना

– कम मूल्य के माल को अधिक कीमत पर बेचना

yogesh-jain-astrologer

योगेश जैन, ज्योतिष गुरु

फोन नं – 9560711993

ई मेल आई डी- yogeshjain1967@gmail.com

Related posts

27 सितंबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

जानिए जया एकादशी का महत्व, ये है पूजा का शुभ महुर्त

Breaking News

चैत्र नवरात्रि में करें मां की उपासना इस विधि से और पाएं कारोबार में वृद्धि का रास्ता

bharatkhabar