featured देश

कलकत्ता हाइकोर्ट ने बीजेपी को रथ यात्रा की नहीं दी इजाजत

ु्िु्िु कलकत्ता हाइकोर्ट ने बीजेपी को रथ यात्रा की नहीं दी इजाजत

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की, कूचबिहार से प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ को अनुमति देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। कोर्ट के इस फैसले के बाद भाजपा की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं।

ु्िु्िु कलकत्ता हाइकोर्ट ने बीजेपी को रथ यात्रा की नहीं दी इजाजत

आज फिर जाएंगे हाइकोर्ट

वहीं, प. बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने हाईकोर्ट के इस निर्णय पर कहा है कि वह कल सुबह यानी शुक्रवार को खंड न्यायपीठ जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के तहत किसी भी शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन की अनुमति है, इसी आधार पर हम न्याय मांगेंगे।

रथ यात्रा को अनुमति देने से इंकार

राज्य सरकार के महाधिवक्ता (एजी) ने बृहस्पतिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय को यह जानकारी दी। किशोर दत्ता ने अदालत को बताया कि कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार से भाजपा अध्यक्ष की प्रस्तावित रथ यात्रा को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का राज्य में पार्टी की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ आयोजित करने का कार्यक्रम है जिसमें तीन ‘रथ यात्राएं’ शामिल हैं।

उत्पन्न हो सकता है सांप्रदायिक तनाव

राज्य सरकार ने कहा है कि इस यात्रा से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। दत्ता ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक मुद्दों का एक इतिहास रहा है और वहां से ऐसी सूचना है कि सांप्रदायिकता को उकसाने वाले कुछ लोग और उपद्रवी तत्व वहां सक्रिय हैं।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा अनुमति देने से इंकार करने संबंधी पत्र में उल्लेख किया गया है कि भाजपा के कई शीर्ष नेताओं के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी लोग कूचबिहार आएंगे। पत्र में जोर दिया गया है कि इससे जिले की सांप्रदायिक संवेदनशीलता प्रभावित हो सकती है।

जमीनी स्थिति को देखते हुये अनुमति देने से इंकार करने को एक प्रशासनिक निर्णय बताते हुये एजी ने कहा कि इसके संवेदनशील प्रकृति के कारण आंशका का ब्यौरा खुली अदालत में नहीं बताया जा सकता। एजी ने कहा कि अगर निर्देश दिया जाता है तो वह एक सीलबंद लिफाफे में अदालत को यह सौंप सकते हैं।

Related posts

राहुल का पीएम पर तंज: आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!

Saurabh

Delhi News: जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी आग, दर्जनों गाड़ियां जल कर राख

Rahul

मध्य प्रदेश: सतना में मिले जुड़वा बच्चो के शव, पुलिस की गाड़ी पर पथराव… धारा 144 लागू

bharatkhabar