बिज़नेस

संसदीय समिति के सामने पेश होंगे उर्जित पटेल

urjit patel संसदीय समिति के सामने पेश होंगे उर्जित पटेल

नई दिल्ली।  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल बुधवार को संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के सामने पेश होंगे। उर्जित को नोटबंदी से जुड़े सवालों का सामना करना होगा। संसदीय समिति के सामने उर्जित पटेल देश को नोटबंदी से क्या नुकसान हुए और क्या फायदे हुए इसके बारे में जानकारी देंगे।

urjit patel संसदीय समिति के सामने पेश होंगे उर्जित पटेल

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में गठित स्थायी समिति के सदस्यों के सामने रिजर्व बैंक गवर्नर को नोटबंदी के बाद केंद्रीय बैंक की ओर से उठाये गये कदमों पर ब्योरा पेश करना होगा। इस समिति में आर्थिक मामले विभाग, राजस्व और वित्तीय सेवा विभाग के अलावा वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया गया है।

इसके अलावा, बुधवार को संसद की स्थायी समिति की होने वाली बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के भी इस बैठक मौजूद रहने की संभावना है। इस बैठक में मुख्य रूप से नोटबंदी के 500 और 1000 के पुराने बड़े नोटों के बंद होने के बाद पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा भी हो सकती है।

Related posts

मनमोहन सिंह ने पहले दी थी चेतावनी, ‘नोटबंदी से GDP में होगी गिरावट’

Pradeep sharma

बुलेट ट्रेन के लिए मिला इस कंपनी को दूसरा ठेका, जानें निविदा लगाई कितनी कम कीमत

Trinath Mishra

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बनाए चार नए श्रम कानून, अब हाथों में कम आएगी सैलरी, पीएफ में ज्यादा कटेंगे पैसे

Yashodhara Virodai