दुनिया

ब्रिटेन के साथ अमेरिका का विशेष रिश्ता बना रहेगा: ओबामा

Obama 1 ब्रिटेन के साथ अमेरिका का विशेष रिश्ता बना रहेगा: ओबामा

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि वह यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के बने रहने पक्षधर रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेनवासियों के निर्णय का सम्मान करते हैं और उन्होंने आश्वस्त किया कि ब्रिटेन के साथ अमेरिका का विशेष रिश्ता बना रहेगा।

Obama

ब्रिटिश जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के पक्ष में परिणाम आने के बाद ओबामा ने कहा, “ब्रिटेन की जनता ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, और हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं।”

यहां क्लिक कर पढ़ें:- यूरोपीय संघ से हटने वाला पहला देश बना ब्रिटेन

ओबामा ने कहा, “ब्रिटेन और अमेरिका का विशेष रिश्ता चिरस्थाई है, और नाटो में ब्रिटेन की सदस्यता अमेरिकी विदेश, सुरक्षा और आर्थिक नीति का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

ओबामा ने यूरोपीय संघ के देशों को भी आश्वस्त किया कि अमेरिका के साथ इस समूह का रिश्ता अपरिवर्तित बना रहेगा।

Related posts

एयर कार्गो कॉरिडोर के जरिए भारत और अफगानिस्तान के बीच हुई व्यापारिक रिश्तों की शुरूआत

Arun Prakash

जापान में टाइफून को लेकर 22,000 सैनिक अलर्ट पर

Samar Khan

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने अपनाया नया पैंतरा, GOTABAYA RAJAPAKSA ने कुर्सी बचाने के लिए बनाई 17 मंत्रियों की नई CABINET, विरोध में उतरे EX.MINISTERS

Rahul