Breaking News featured देश

आरबीआई 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा, पुराने भी चलेंगे

RBI आरबीआई 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा, पुराने भी चलेंगे

मुंबई| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगी, जिसकी दोनों तरफ कुछ बदलाव किए गए हैं। आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि हालांकि 100 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में बने रहेंगे।

rbi

इस बयान में कहा गया है, “आरबीआई महात्मा गांधी-2005 सीरीज के तहत जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगी। इसमें वर्तमान गर्वनर उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे और इस पर मुद्रण का साल 2016 दर्ज होगा।” इसका डिजाइन मूलत: पुराने नोटों जैसा ही होगा, हालांकि नंबर पैनल, नंबर की सीरिज, ब्लीड लाइन, पहचान के निशान को बड़ा किया जाएगा। हालांकि शीर्ष बैंक ने यह जानकारी नहीं दी कि ये नोट कितनी संख्या में जारी किए जाएंगे।

50 और 20 के भी आएंगे नए नोट- नोटबंदी के बाद 500 और 2000 के नए नोटों को जारी करने के बाद से आज आरबीआई ने घोषणा की थी कि जल्द ही 50 और 20 रुपए के भी नए नोट जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा। इसके साथ ही 20 रुपए के नए नोट में नंबर पैनल में एल लेटर का नया फीचर होगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी तक के के सारे 50 और 20 के पुराने नोट भी पूरी तरह से मान्य होगा। आरबीआई ने कहा है कि 20 रुपए के नए नोटों के दूसरी तरफ प्रिंटिंग इयर 2016 भी लिख होगा, इसके साथ ही नए जारी किए जाने वाले नोटों के क्रम को बढ़ते क्रम में प्रिंट किया जाएगा

Related posts

बिहार: जेल में कैदी के उठक-बैठक का वीडियो वायरल, IG ने दिए जांच के आदेश

Saurabh

मोदी सरकार में शामिल हो सकती है जेदयू

Rani Naqvi

आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के बाद अब कर्नाटक सरकार ने घटाया वैट

rituraj