Breaking News featured यूपी

आज भाजपा जारी करेगी यूपी के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

BJP won आज भाजपा जारी करेगी यूपी के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बसपा अपने 401 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। सपा में संग्राम जारी है इसलिए प्रत्याशियों की सूची आने का सवाल नहीं है। अब बस कांग्रेस और बीजेपी को ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करनी है। बीजेपी अपने प्रत्याशियों की सूची सोमवार को जारी करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य इस बीच संभावित उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय संसदीय दल को सौपेंगे।

bjp 2 आज भाजपा जारी करेगी यूपी के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति को सभी 403 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची सौंपी जाएगी। प्रत्याशियों की सूची जारी करने के लिए भाजपा ने रविवार को बैठक बुलाई थी, जिसमें प्रत्याशियों के नामों की सूची बनाई गई थी।

गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गयी है। बसपा मे जहां 401 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, वहीं प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी अभी आपसी खाींचतान में फंसी हुई है। इन सबके बीच भाजपा की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। प्रदेश में 11 फरवरी से आठ मार्च तक सात चरणों में चुनाव होना है। प्रथम चरण के लिए 17 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जायेगी।

Related posts

जब कानून के रखवाले ही करने लगे कानून का उल्लंघन

Rahul srivastava

गोरखपुर: शादी में नाचने को लेकर विवाद में फायरिंग, दो सगे भाईयों को लगी गोली, एक की मौत

Shailendra Singh

मंगल ग्रह से पानी को किसने किया गायब ?

Mamta Gautam