Breaking News featured देश

26/11 हमले के बाद पाक को कड़ा सबक सिखाना चाहते थे शिवशंकर मेनन

Shivshankar Menon 26/11 हमले के बाद पाक को कड़ा सबक सिखाना चाहते थे शिवशंकर मेनन

नई दिल्ली। पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने आज एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेनन का दावा है कि 26/11 हमले के बाद उन्होने यूपीए सरकार के सामने आतंकी कैंपों और अन्य कई पाकिस्तान के संरक्षण में आतंकी संगठनो को तबाह करने का प्रस्ताव रखा था। मेनन के अनुसार वें चाहते थे कि लश्कर ए तयैबा के पाकिस्तान के मुरीदके स्थित मुख्यालय और कैंपों को तुरंत तबाह कर दिया जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि वे आईएस के खिलाफ सैन्य कार्यवाही करने के भी विचार में थे।
shivshankar-menon

सीमा पर इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग हर रोज गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान लगातार कई दिनों से सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इस बीच मेनन का दावा है कि मुंबई हमले के बाद तुरंत वह कड़ी कार्यवाही करने के विचार में थे, उन्होने कहा कि अगर उस समय कार्यवाही की गई होती तो यह भावनात्म रुप से लोगों को संतुष्टि देने वाला होता।

मेनन के अनुसार साल 2008 में मुंबई हमले के बाद उन्हें लगता था कि तीन दिन चले मुंबई हमले को पूरी दुनिया में टीवी पर दिखाया गया, जिससे भारतीय पुलिस और सुरक्षाबलों की छवि पर असर पड़ा है। अपेन किताब ‘इनसाइड द मेकिंग ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी’ में उन्होने लिखा है कि भारत ने उच्चाधिकारियों ने बैठक में फैसला लिया था कि पाकिस्तान पर हमला ना करके देश को अधिक फायदा होगा, इसलिए मंुबई हमले के बाद हम पाकिस्तान को सबक नहीं सिखा सके।

Related posts

विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री योगी, सपा शासन को बताया महाभारत का कलयुगी अवतार, कहा- बसपा, कांग्रेस ने किया आस्था से खिलवाड़

Saurabh

अप्रैल में तीसरी बार शादी करेंगे आमिर खान! बेटी से 5 साल बड़ी एक्ट्रेस बनेगी वाइफ?

Neetu Rajbhar

14 जनवरी 2022 का पंचांग: मकर संक्रांति का त्योहार आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar