बिहार

बिहार में सड़क किनारे सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने कुचला

truck बिहार में सड़क किनारे सो रहे 5 लोगों को ट्रक ने कुचला

मधुबनी| बिहार में मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला और दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, सुपौल की तरफ से एक ट्रक फुलपरास की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर नरहिया गांव के पास ट्रक चालक का नियंत्रण खो गया और ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।

truck
फाइल फोटो

लौकही के थाना प्रभारी रामचंद्र चौपाल ने आईएएनएस को बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, जो गर्मी के कारण घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विभा देवी (30 वर्ष), रेश्मा देवी (55 वर्ष), सुनीता देवी (35 वर्ष), दीपक (10 वर्ष)और ओम प्रकाश (6 वर्ष) के रूप में की गई है। सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।

Related posts

बिहार: एक लोकसभा और दो विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

Breaking News

Gupteshwar Pandey बोले, वीआरएस का सम्बंध सुशांत प्रकरण से नहीं

Trinath Mishra

रेप पीड़िता को 10 लाख का मुआवजा दे केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi