बिहार

बिहार टॉपर्स घोटाले में रद्द हुई 68 कॉलेजों की मान्यता

bhihar बिहार टॉपर्स घोटाले में रद्द हुई 68 कॉलेजों की मान्यता

पटना।बिहार में टॉपर्स घोटाले के बाद शुरू हुई जांच पड़ताल के बाद बड़ी गड़बड़ी पाये जाने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य के 20 जिलों मे कार्रवाई करते हुए 68 इंटर कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। इसके अलावा 19 कॉलेजों की मान्यता निलंबित करते हुए उनसे कारण पूछा है। अगर संतोषजनक उत्तर ना मिला तो इनकी भी मान्यता रद्द की जा सकती है।

bhihar

सूत्रों के हवाले से ये बताया जा रहा है कि समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इन कालेजों की मान्यता रद करने संबंधी आदेश जारी किए हैं। इन कॉलेजों को पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में मान्यता दी गई थी। इनकी मान्याता में नियमों की खुलेआम अवहेलना हुई थी। लालकेश्वर प्रसाद अभी जेल में बंद हैं।

फिलहाल बिहार बोर्ड ने जिन कालेजों की मान्यता रद की गई है उनमें पटना, नालंदा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, लखीसराय, खगड़िया, जमुई, समस्तीपुर, सहरसा, भागलपुर, बांका और पूर्णिया के इंटर कालेज शामिल हैं।

इस मामले की जांच एसआईटी की ओर से की जा रही थी । बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव सहित करीब दो दर्जन लोग इस मामले में जेल में हैं।एसआइटी ने फर्जी टॉपरों और उनके अभिभावकों पर भी मुकदमा किया है। फर्जी टॉपरों के रिजल्ट रद्द कर दिए गए हैं।

Related posts

JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष बने रामसेवक सिंह, पार्टी को मिलेगी नई दिशा

Aman Sharma

गुजरात से प्रेरणा ले नीतीश ने की बिहार में शराबबंदी : सुशील मोदी

Anuradha Singh

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल कल नई दिल्‍ली में राज्‍यों के पर्यटन मंत्रियों के सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे

bharatkhabar