featured देश राज्य

यासीन मलिक नज़रबंद, यूएन मार्च नाकाम

yasin malik

जम्मू। पुलिस ने रविवार को श्रीनगर के सोनावर स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे जम्मू व कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को नज़रबंद कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि मलिक ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को मैसूमा से सोनावर की ओर मार्च करने का प्रयास किया तो पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए उन्हें नज़रबंद कर लिया।

yasin malik
yasin malik

बता दें कि मलिक का यूएन मार्च नाकाम कर दिया गया है। पता चला है कि मलिक को कोठीबाग पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस की नज़रबंदी से बचने के लिए मलिक पिछले कुछ दिनों से भूमिगत हो गए थे। हुर्रियत कांफ्रेंस के संयुक्त नेतृत्व ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में यूएन कार्यालय की ओर मार्च करने का आह्नान किया था।

Related posts

वस्त्र निर्माता परिषद प्रतिनिधियों से सीएम रावत ने की मुलाकात

lucknow bureua

दुराचार के बाद महिला को जलाने की कोशिश, लेकिन स्वयं भष्म हो गया बलात्कारी

bharatkhabar

खींची राजनीति की तलवारे, माकपा-बीजेपी एक दूसरे के गढ़ में करा रही हैं अपनी उपस्थिति दर्ज

Breaking News